मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में सोमवार को वोट डाले गए. यहां पर 66.52 प्रतिशत मतदान हुआ है. मध्य प्रदेश की कुल सात सीटों पर पांचवें चरण में 68.98 प्रतिशत वोटिंग दर्ज किया गया है. टीकमगढ़ सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है. पूरे टीकमगढ़ जिले को कवर करने वाली यह सीट छतरपुर के कुछ हिस्सों तक भी फैली हुई है. टीकमगढ़ लोकसभा सीट से इस बार 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 5 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
अपडेट्स
टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर शाम 4 बजे तक 52.56 फीसदी मतदान हो चुका है. यहां मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है.
टीकमगढ़ लोकसभा सभा सीट पर दोपहर 2 बजे तक 43.37 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं.
टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर ताजा अपडेट के मुताबिक 28.81 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. सुरक्षा के लिए यहां कड़े इतंजाम किए गए हैं. 11 बजे तक यहां पर 13.47 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
चुनाव मैदान में हैं ये उम्मीदवार
टीकमगढ़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तीसरी बार डॉ. वीरेंद्र कुमार पर भरोसा जताते हुए चुनावी रण में उतारा है, तो वहीं कांग्रेस ने इस बार महिला पर भरोसा जताकर किरण अहिरवार पर दांव खेला है. समाजवादी पार्टी की ओर से आरडी प्रजापति चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 5 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं. राज्य में कांग्रेस और बीजेपी दोनों के बीच सीधी टक्कर है, जिसका फैसला 23 मई को होगा.
टीकमगढ़ का राजनीतिक समीकरण
मध्य प्रदेश की टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर अब तक 2 चुनाव हुए हैं. इन दोनों ही चुनावों में बीजेपी के वीरेंद्र कुमार को जीत मिली है. वीरेंद्र केंद्र की मोदी सरकार में राज्यमंत्री हैं. वीरेंद्र कुमार अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. वह 6 बार लोकसभा के सांसद रह चुके हैं. ऐसे में 2019 के चुनाव में फिर विजय हासिल करना और टीकमगढ़ सीट पर जीत की हैट्रिक लगाना वीरेंद्र कुमार के लिए बड़ी चुनौती है.
टीकमगढ़ की चुनावी गणित
2014 के लोकसभा चुनाव में वीरेंद्र कुमार ने कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश वर्मा को हराया था. वीरेंद्र कुमार को 4,22,979 वोट मिले थे तो वहीं कमलेश वर्मा को 2,14,248 वोट मिले थे. वीरेंद्र कुमार ने 2,08,731 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. वहीं 2009 के चुनाव में भी इस सीट पर बीजेपी के वीरेंद्र कुमार ने जीत हासिल की थी. उन्होंने इस बार कांग्रेस के अहीरवार वृन्दावन को हराया था. इस चुनाव में वीरेंद्र कुमार को 2,00,109 वोट मिले थे तो वहीं अहीरवार वृन्दावन को 1,58,247 वोट मिले थे.
टीकमगढ़ लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं. टीकमगढ़, निवारी, छतरपुर, जतारा, खरगापुर, बीजावर, पृथ्वीपुर और महाराजपुर, ये वो विधानसभा सीटें हैं जो टीकमगढ़ लोकसभा सीट के अंतर्गत आती हैं. इन 8 में से 4 पर बीजेपी, 3 पर कांग्रेस और 1 पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर