17वीं लोकसभा चुनावों के तहत पंजाब के होशियारपुर के नतीजे घोषित हो गए है. इस सीट से बीजेपी के सोम प्रकाश ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के राज कुमार छब्बेवाल को 48530 वोटों से हराया है.

ये थे प्रमुख उम्मीदवार
इस सीट भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) प्रत्याशी सोम प्रकाश और कांग्रेस के राज कुमार छब्बेवाल चुनाव लड़ रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने इस सीट से विजोत सिंह को खड़ा किया है. इसके अलावा अन्य 13 प्रत्याशी मैदान में हैं.
2014 का चुनाव
पंजाब के होशियारपुर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी विजय सांपला ने साल 2014 में कांग्रेस के मोहिंदर सिंह को 13582 वोटों से हराया था. विजय सांपला को 3,46,643 वोट और मोहिंदर सिंह को 3,33,061 वोट मिल मिले थे. जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) की यामिनी गोमर 2,13,388 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. अगर वोट फीसदी की बात की जाए तो बीजेपी के सांपला को 36.05 फीसदी और कांग्रेस के मोहिंदर को 34.64 फीसदी, जबकि AAP की यामिनी गोमर 22.19 फीसदी वोट मिला था.
होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र में 1,485,286 वोटर हैं. 7,62,065 पुरुष और 7,23,221 महिला वोटर्स हैं. 2014 लोकसभा चुनाव में कुल 9,61,297 वोट पड़े थे. जबकि 5976 मतदाताओं ने नोटा बटन का इस्तेमाल किया.
सीट का इतिहास
होशियारपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 9 सीटें हैं. 1952, 1957, 1962, 1967, 1971, 1980, 1984, 1989, 1991, 1999 और 2009 में कांग्रेस यहां से जीती. 1967 में जनसंघ, 1977 में भारतीय लोकदल, 1996 में बीएसपी (सांसद कांशीराम), 1998, 2004, 2014 में बीजेपी, 1999 में शिरोमणि अकाली दल ने ये सीट अपने नाम की.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर