महाराष्ट्र की भिवंडी लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के कपिल मोरेश्वर पाटिल ने शानदार जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के टावरे सुरेश काशीनाथ को 156329 वोटों से धूल चटाई. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कपिल मोरेश्वर पाटिल को 523583 वोट मिले, जबकि कांग्रेस पार्टी के टावरे सुरेश काशीनाथ को 367254 वोट हासिल हुए.
भिवंडी लोकसभा सीट पर चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, भिवंडी लोकसभा सीट पर 52.69 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला.
जानिए इस चुनाव में किसको कितने वोट मिले
23 मई को मतगणना के दिन कैसे चला रुझान
- भिवड़ी लोकसभा सीट पर बीजेपी के कपिल पाटिल 1 लाख 40 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश तावड़े दूसरे स्थान पर हैं.
भिवंडी लोकसभा सीट पर कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे. बीजेपी से कपिल मोरेश्वर पाटिल मैदान में थे. कांग्रेस ने पूर्व सांसद सुरेश तावड़े को इस सीट से उम्मीदवार बनाया था. इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला था.
2014 का चुनाव
महाराष्ट्र की भिवंडी लोकसभा सीट पर साल 2014 में 51.07 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि इससे पहले 2009 के चुनाव में यहां महज 39.40 फीसदी वोट पड़े थे.
सामाजिक ताना-बाना
भिवंडी लोकसभा सीट की 6 विधानसभा सीटों पर हमेशा ही कांग्रेस और एनसीपी का दबदबा रहा है. लेकिन पिछले कुछ चुनाव से यहां शिवसेना और बीजेपी ने दम भरा है. पिछले विधानसभा चुनाव में यहां समीकरण बदले हैं. भिवंडी ग्रामीण और भिवंडी ईस्ट विधानसभा पर शिवसेना का राज है. तो भिवंडी वेस्ट, कल्याण वेस्ट और मुर्बाद पर बीजेपी का राज है. जबकि एनसीपी यहां की शाहपुर सीट पर काबिज है.
सीट का इतिहास
ठाणे जिले में आने वाली भिवंडी सीट परिसीमन के पहले डहाणू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा थी. डहाणू से अलग होने के बाद भिवंडी में वो तीन विधानसभा आई जहां बीजेपी का दबदबा रहा. यही वजह है कि शिवसेना से गठबंधन के बाद बीजेपी इस सीट को अपने पास ही रखती आई है.
मालूम हो कि 1999 में बीजेपी के चिंतामन वनगा ने डहाणू लोकसभा सीट पर कांग्रेस के डी एम शिंगडा को हराया. उसके बाद से डहाणू में बीजेपी का दबदबा बढ़ा. लेकिन परिसीमन के बाद जिन इलाकों में बीजेपी का दबदबा था उनमें से तीन विधानसभा सीट जवाहर, डहाणू और इगतपुरी भिवंडी लोकसभा से कट गई.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर