scorecardresearch
 

Bhiwandi Lok Sabha Chunav Result 2019: बीजेपी के कपिल मोरेश्वर पाटिल ने मारी बाजी

Lok Sabha Chunav Bhiwandi Result 2019 : महाराष्ट्र की भिवंडी लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के कपिल मोरेश्वर पाटिल ने शानदार जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के टावरे सुरेश काशीनाथ को 156329 वोटों से धूल चटाई.

Advertisement
X
Bhiwandi Lok Sabha Election Result 2019: काउंटिंग सेंटर (फाइल फोटो- गैटी इमेजेज्)
Bhiwandi Lok Sabha Election Result 2019: काउंटिंग सेंटर (फाइल फोटो- गैटी इमेजेज्)

महाराष्ट्र की भिवंडी लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के कपिल मोरेश्वर पाटिल ने शानदार जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के टावरे सुरेश काशीनाथ को 156329 वोटों से धूल चटाई. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कपिल मोरेश्वर पाटिल को 523583 वोट मिले, जबकि कांग्रेस पार्टी के टावरे सुरेश काशीनाथ को 367254 वोट हासिल हुए.

भिवंडी लोकसभा सीट पर चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, भिवंडी लोकसभा सीट पर 52.69 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला.

जानिए इस चुनाव में किसको कितने वोट मिले

क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1कपिल मोरेश्वर पाटिलभारतीय जनता पार्टी522032155152358352.09
2टावरे सुरेश काशिनाथइंडियन नेशनल कांग्रेस36667158336725436.54
3अनसारी मुमताज अब्दुलसत्तारबहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी3240032400.32
4प्रा. (डॉ.) अरुण सावंतवंचित बहुजन अघाडी51259196514555.12
5किशोर रामभाऊजी किनकरभारत प्रभात पार्टी90009000.09
6डॉ. नुरुद्दीन निजाम अन्सारीसमाजवादी पार्टी2754227560.27
7फेरोज अब्दुररहीम शेखजन अधिकार पार्टी1398013980.14
8संजय गणपत वाघभारतीय ट्रायबल पार्टी2362723690.24
9कपिल यशवंत ढमणेनिर्दलीय1333213350.13
10कपील जयहिंद पाटीलनिर्दलीय2055320580.2
11दिपक पंढरीनाथ खांबेकरनिर्दलीय3577035770.36
12इंजिनियर नवीद बेताबनिर्दलीय1806018060.18
13नितेश रघुनाथ जाधवनिर्दलीय2067522206972.06
14बाळाराम विठ्ठल म्हात्रेनिर्दलीय2962029620.29
15सुहास धनंजय बोंडेनिर्दलीय3384133850.34
16NOTAइनमें से कोई नहीं1635542163971.63

Advertisement

23 मई को मतगणना के दिन कैसे चला रुझान

- भिवड़ी लोकसभा सीट पर बीजेपी के कपिल पाटिल 1 लाख 40 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश तावड़े दूसरे स्थान पर हैं.

O.S.N.CandidatePartyEVM VotesPostal VotesTotal Votes% of Votes
1KAPIL MORESHWAR PATILBharatiya Janata Party504447050444752.07
2TAWARE SURESH KASHINATHIndian National Congress354577035457736.6
3ANSARI MUMTAZ ABDULSATTARBahujan Republican Socialist Party2970029700.31
4PROF. (DR.) ARUN SAVANTVanchit Bahujan Aaghadi498320498325.14
5KISHOR RAMBHAUJI KINKARBharat Prabhat Party85608560.09
कौन-कौन  थे  प्रमुख  उम्मीदवार

भिवंडी लोकसभा सीट पर कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे. बीजेपी से कपिल मोरेश्वर पाटिल मैदान में थे. कांग्रेस ने पूर्व सांसद सुरेश तावड़े को इस सीट से उम्मीदवार बनाया था. इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला था.

2014  का  चुनाव

महाराष्ट्र की भिवंडी लोकसभा सीट पर साल 2014 में 51.07 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि इससे पहले 2009 के चुनाव में यहां महज 39.40 फीसदी वोट पड़े थे.

सामाजिक  ताना-बाना

भिवंडी लोकसभा सीट की 6 विधानसभा सीटों पर हमेशा ही कांग्रेस और एनसीपी का दबदबा रहा है. लेकिन पिछले कुछ चुनाव से यहां शिवसेना और बीजेपी ने दम भरा है. पिछले विधानसभा चुनाव में यहां समीकरण बदले हैं. भिवंडी ग्रामीण और भिवंडी ईस्ट विधानसभा पर शिवसेना का राज है. तो भिवंडी वेस्ट, कल्याण वेस्ट और मुर्बाद पर बीजेपी का राज है. जबकि एनसीपी यहां की शाहपुर सीट पर काबिज है.

Advertisement

सीट  का  इतिहास

ठाणे जिले में आने वाली भिवंडी सीट परिसीमन के पहले डहाणू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा थी. डहाणू से अलग होने के बाद भिवंडी में वो तीन विधानसभा आई जहां बीजेपी का दबदबा रहा. यही वजह है कि शिवसेना से गठबंधन के बाद बीजेपी इस सीट को अपने पास ही रखती आई है.

मालूम हो कि 1999 में बीजेपी के चिंतामन वनगा ने डहाणू लोकसभा सीट पर कांग्रेस के डी एम शिंगडा को हराया. उसके बाद से डहाणू में बीजेपी का दबदबा बढ़ा. लेकिन परिसीमन के बाद जिन इलाकों में बीजेपी का दबदबा था उनमें से तीन विधानसभा सीट जवाहर, डहाणू और इगतपुरी भिवंडी लोकसभा से कट गई.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement