कर्नाटक मामले पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई. शीर्ष अदालत उस याचिका पर दोबारा सुनवाई कर रही है, जिसमें कांग्रेस और जेडीएस ने राज्यपाल वजुभाई वाला द्वारा येदियुरप्पा को सरकार बनाने का न्योता दिए जाने को चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने येदियुरप्पा को फ्लोर टेस्ट से पहले कोई भी नीतिगत निर्णय लेने से रोक दिया है, साथ ही राज्यपाल के विशेषाधिकार और उसके तहत दिए गए आदेश की न्यायिक जांच के मामलों को लेकर कोर्ट दस हफ्ते बाद सुनवाई करेगा. दोनों पक्षों के वकीलों की ओर से गर्मागर्म बहस हुई.