scorecardresearch
 

मोदी-येदियुरप्पा को सिद्धारमैया ने दी खुली बहस की चुनौती, कहा- तारीख और जगह चुन लें

कर्नाटक में क्षेत्रीय भाषा के अखबारों में आधा पेज का ये विज्ञापन प्रकाशित हुआ है. मोदी और येदियुरप्पा को संबोधित करते हुए विज्ञापन में कहा गया है, 'फर्जी आरोप लगाने बंद करो, तथ्यों के साथ बहस क्यों नहीं? कर्नाटक के लोग निर्णय करेंगे कि कौन सच्चा है?'

Advertisement
X
सिद्धारमैया ने मोदी और येदियुरप्पा को दी बहस की चुनौती
सिद्धारमैया ने मोदी और येदियुरप्पा को दी बहस की चुनौती

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा को ओपन डिबेट की चुनौती है. कांग्रेस नेता ने इसके लिए बाकायदा अखबारों में खुला विज्ञापन दिया है और बहस के लिए तारीख और जगह चुनने को कहा है.

अपने निजी ट्विटर अकाउंट से विज्ञापन की तस्वीर जारी करते हुए, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "पीएम मोदी लगातार कर्नाटक के वोटरों को अपने भड़काऊ भाषणों से गैर मुद्दों पर भम्रित कर रहे हैं. सिर्फ गर्म हवा है, कुछ ठोस नहीं. मेरी प्रतिस्पर्धा उनसे नहीं है. ये येदियुरप्पा के साथ है. मैं उन्हें एक मंच पर मुद्दों पर खुली बहस की चुनौती देता हूं. क्या वे स्वीकार करेंगे? मोदी का भी स्वागत है!"

कर्नाटक में क्षेत्रीय भाषा के अखबारों में आधा पेज का ये विज्ञापन प्रकाशित हुआ है. मोदी और येदियुरप्पा को संबोधित करते हुए विज्ञापन में कहा गया है, 'फर्जी आरोप लगाने बंद करो, तथ्यों के साथ बहस क्यों नहीं? कर्नाटक के लोग निर्णय करेंगे कि कौन सच्चा है?'

Advertisement

येदियुरप्पा को खुली बहस की चुनौती देते हुए विज्ञापन कहता है, "6.5 करोड़ कन्नड़ लोगों के भविष्य के हित में, कर्नाटक के लिए हमारी योजनाओं पर एक बहस हो जाए. मैं किसी भी मंच पर आने को तैयार हूं और तारीख और समय आप दोनों (मोदी और येदियुरप्पा) तय कर लें."

विज्ञापन का समापन हस्ताक्षर के साथ किया गया है, जिसमें लिखा है, आपके जवाब की प्रतीक्षा में, आपका भवदीय, सिद्धारमैया." अपने ट्विटर हैंडल से सिद्धारमैया ने इस विज्ञापन की तस्वीरों को इंग्लिश और कन्नड़ में ट्वीट किया है.

Advertisement
Advertisement