scorecardresearch
 

कर्नाटक चुनाव: होलेनरसिंहपुरा सीट पर दो रेवन्ना के बीच चुनावी जंग

इन दोनों रेवेन्ना में जेडीएस के एचडी रेवेन्ना का पलड़ा भारी माना जाता रहा है. क्योंकि यह सीट जेडीएस का गढ़ मानी जाती है. लेकिन इस बार चुनाव जीतना उनके लिए चुनौती भरा होगा.

Advertisement
X
एचडी रेवन्ना
एचडी रेवन्ना

कर्नाटक की होलेनरसिंहपुरा सीट पर इस बार दो रेवन्ना के बीच में चुनावी जंग है. एक हैं एचडी रेवन्ना, जो जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) से हैं, जबकि दूसरे हैं बगूर मंजेगौडा रेवन्ना जो कांग्रेस से हैं.

इन दोनों रेवेन्ना में जेडीएस के एचडी रेवेन्ना का पलड़ा भारी माना जाता रहा है, क्योंकि यह सीट जेडीएस का गढ़ मानी जाती है. लेकिन इस बार चुनाव जीतना उनके लिए चुनौती भरा होगा.

दरअसल, एचडी रेवेन्ना यहां से विधायक हैं और चार बार चुनाव जीत चुके हैं. हालांकि, पिछले चुनावों में एचडी की लोकप्रियता में कमी आई है. चिगल्ली गांव के लोग खुलेतौर पर उनका विरोध कर रहे हैं. गांव वालों का कहना है कि एचडी रेवेन्ना भले ही इतने सालों से विधायक रहे हों, लेकिन उन्होंने लोगों के लिए नहीं बल्कि अपने लिए काम किया.

Advertisement

होलेनरसिंहपुरा में कांग्रेस पार्टी के कैम्पेन प्रेसिडेंट और पूर्व काउंसिलर मुजाहिद पाशा का आरोप है कि भले ही एचडी रेवेन्ना ने इलाके में स्कूल और कॉलेज बनाए हो, लेकिन उनमें स्टाफ नहीं है. इसी तरह सरकारी अस्पतालों और म्युनिसिपल काउंसिल में भी स्टाफ की कमी है. यही नहीं, पशु भाग्य जैसी योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर नहीं मिला.

वहीं, जेडीएस के नेता और पूर्व तालुका पंचायत अध्यक्ष अनंत कुमार ने इन आरोपों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोटर्स को गुमराह कर रही है. इलाके में विकास हुआ है और लोग इस बात को देखकर ही वोट देंगे.

Advertisement
Advertisement