झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे सामने आ गए हैं. झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में 81 सीटों पर मतदान हुआ था. इन चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को लोगों ने जमकर वोट दिया है. वहीं सत्ताधारी बीजेपी को लोगों ने नकार दिया है. राज्य के लोहरदगा जिले में सिर्फ एक विधानसभा सीट लोहरदगा आती है. यहां पहले चरण में मतदान हुआ था. इस सीट पर कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है.
झारखंड चुनाव परिणाम 2019 Live: जानिए किस तरफ है रुझान, कौन जीता-कौन हारा
यहां देखें लोहरदगा विधानसभा सीट से जुड़े अपडेट्स
लोहरदगा
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में लोहरदगा सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने जीत दर्ज की है. रामेश्वर उरांव ने बीजेपी के सुखदेव भगत को 30150 वोटों से हरा दिया. इस चुनाव में रामेश्वर को 74380 वोट मिले. वहीं बीजेपी के सुखदेव भगत को 44230 वोट मिले. इसके अलावा तीसरे नंबर पर आजसू के नीरू शांति भगत रहे, जिन्हें 39916 वोट हासिल हुए. वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट आजसू के कमल किशोर भगत ने जीती थी.
झारखंड चुनाव परिणाम पर विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
वर्ष 1983 में रांची को बांटकर तीन जिले बनाए गए थे. ये जिले थे - रांची, गुमला और लोहरदगा. इतिहास में जाएं तो जैन पुराणों के अनुसार भगवान महावीर ने लोहरदगा की यात्रा की थी. जहां भगवान महावीर रुके थे उस स्थान को लोर-ए-यादगा नाम से जाना जाता है. मुंडारी भाषा में इसका मतलब होता है आंसुओं की नदी. सम्राट अकबर पर लिखी किताब आइने अकबरी में किस्मत-ए-लोहरदगा का भी उल्लेख है.
लोहरदगा दो शब्दों लोहार यानी लोहे का व्यापारी और दगा यानी लौह खनिज का केंद्र होता है. लोहरदगा जंगलों और खनिजों से भरा हुआ स्थान है. लोहरदगा को बॉक्साइट जिला भी कहा जाता है. कोयल, शंख, नंदिनी, चौपाट, फुलझर जिले की प्रमुख नदियां हैं. यहां की प्रमुख भाषण हिंदी और मुंडारी है. जिले में आदिवासी समुदाय की आबादी काफी अच्छी मात्रा में है.
Jharkhand Election Results Live: जानिए झारखंड चुनाव परिणाम में किस नेता ने क्या कहा
4.61 लाख आबादी, साक्षरता दर 67.61 फीसदी
2011 की जनगणना के अनुसार लोहरदगा की आबादी 461,790 है. इनमें से 232,629 पुरुष और 229,161 महिलाएं हैं. औसत लिंगानुपात 985 है. जिले की 12.4 फीसदी आबादी शहरी और 87.6 फीसदी ग्रामीण इलाकों में रहती है. साक्षरता दर 67.61 फीसदी है. पुरुषों में शिक्षा दर 64.29 फीसदी और महिलाओं में 48.06 फीसदी है.
लोहरदगा का जातिगत गणित
अनुसूचित जातिः 15,330
अनुसूचित जनजातिः 262,734
जानिए... लोहरदगा में किस धर्म के कितने लोग रहते हैं?
हिंदूः 112,378
मुस्लिमः 95,012
ईसाईः 16,770
सिखः 51
बौद्धः 33
जैनः 15
अन्य धर्मः 235,987
जिन्होंने धर्म नहीं बतायाः 1,544
लोहरदगा में कामगारों की स्थिति
लोहरदगा में कुल आबादी का करीब आधा हिस्सा काम से जुड़ा हुआ है. 221,332 लोग रोजगार में है. इनमें से 46.5 फीसदी आबादी या तो स्थाई रोजगार में हैं या साल में 6 महीने से ज्यादा कमाई करते हैं.
मुख्य कामगारः 103,001
किसानः 52,916
कृषि मजदूरः 21,281
घरेलू उद्योगः 2,173
अन्य कामगारः 26,631
सीमांत कामगारः 118,331
जो काम नहीं करतेः 240,458
लोहरदगा का पर्यटन, धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत
यहां भगवान शिव का एक विख्यात मंदिर है, जिसका नाम अखिलेश्वर धाम है. यहां का श्रावणी मेला आसपास के इलाकों में बहुत प्रसिद्ध है. इसके अलावा खकपरता गांव में एक छोटी सी पहाड़ी के ऊपर प्राचीन शिव मंदिर है. सबसे ज्यादा विख्यात है यहां का लावापानी जलप्रपात. यह जिला मुख्यालय से 52 किलोमीटर दूर है लेकिन यहां का प्राकृतिक नजारा मन मोह लेता है. यह झरना सात चरणों में गिरता है.