हरियाणा चुनाव पर आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में जो आंकड़े सामने आए हैं वो हैरान कर देने वाले हैं. राज्य में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. जिस मनोहर लाल खट्टर के भरोसे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रही थी उसे 32 से 44 सीटें मिलने का अनुमान है.
बीजेपी को जरूर नुकसान होने के संकेत हैं लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर मनोहर लाल खट्टर अभी भी लोकप्रिय हैं. हालांकि राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है. आजतक एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में 33 फीसदी लोग चाहते हैं कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ही हों. वहीं 30 फीसदी लोग मानते हैं कि राज्य की कमान भूपेंद सिंह हुड्डा के हाथों में हो.
Exit Poll: खतरे में खट्टर सरकार, हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा इस बार
दरअसल, आजतक-एक्सिस माई इंडिया ने हरियाणा के 90 विधानसभा सीट पर लोगों से बात कर आंकड़े जुटाए. सर्वे में 23,118 लोगों को शामिल किया गया था. लोगों से सवाल किया गया कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री किसे होना चाहिए.
Exit Poll: मोदी के मुरीद लेकिन खट्टर से खटास, 4 महीने में घटे BJP के 25% वोट
वहीं सीएम पद की तीसरी पसंद जननायक जनता पार्टी के संस्थापक दुष्यंत चौटाला रहे. 13 फीसदी लोग चाहते हैं कि दुष्यंत चौटाला हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री हों. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा इस लिस्ट में चौथे स्थान पर रहे. लेकिन तीसरे स्थान पर काबिज दुष्यंत चौटाला और उनके बीच में काफी अंतर है. सिर्फ 2 फीसदी ही लोग चाहते हैं कि दीपेंद्र हुड्डा राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनें.
हरियाणा में किसको कितनी सीटें
हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं, जहां बहुमत के लिए किसी पार्टी को 46 सीटें चाहिए. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को महज 32 से 44 सीट, कांग्रेस को 30 से 42 और जेजेपी को 6 से 10 सीटें मिलने का अनुमान है. ऐसे में यहां पर किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है.