scorecardresearch
 

Exit Poll पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा- असल नतीजे और भी बेहतर होंगे

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से अशोक तंवर के इस्तीफे को लेकर हुड्डा ने कहा कि टर्म पूरा हो गया था, इसलिए इस्तीफा दे दिया. कभी मैं भी अध्यक्ष था. ये संगठन का मामला था.

Advertisement
X
भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फोटो- ANI)
भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फोटो- ANI)

  • बीजेपी ने 154 वादे किए और एक भी पूरा नहीं किया- हुड्डा

  • 'अशोक तंवर का टर्म पूरा हो गया था, इसलिए इस्तीफा दिया'

  • तैयारी के लिए थोड़ा और समय होता तो अच्छा होता- हुड्डा

हरियाणा विधानसभा चुनाव पर आजतक-AXIS MY INDIA एग्जिट पोल को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वह एग्जिट पोल में नहीं बल्कि 'एग्जैक्ट पोल' में विश्वास रखते हैं. उन्होंने बीजेपी पर निशाना भी साधा. हुड्डा ने कहा, "बीजेपी ने 154 वादे किए थे और एक भी वादे को वो पूरा नहीं कर पाई. हालांकि उन्होंने इवेंट मैनेजमेंट अच्छा किया. बीजेपी अपराध पर रोक नहीं लगा पाई. बीजेपी एक नॉन-परफॉर्मिंग सरकार साबित हुई." उन्होंने कहा कि रिजल्ट में पार्टी को बहुमत मिलेगा.

अशोक तंवर के इस्तीफे पर बोले हुड्डा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से अशोक तंवर के इस्तीफे को लेकर हुड्डा ने कहा कि टर्म पूरा हो गया था, इसलिए इस्तीफा दे दिया. कभी मैं भी अध्यक्ष था. ये संगठन का मामला था. उन्होंने कहा कि मैंने संगठन में बदलाव की बात कही थी, किसी को अलग करने की बात नहीं की थी.

Advertisement

Exit Poll LIVE: खतरे में खट्टर सरकार, हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा इस बार

चुनाव की तैयारी

चुनाव की तैयारी को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि थोड़ा और समय मिलता तो अच्छा होता. उन्होंने कहा, "मैंने संगठन में बदलाव की बात कही थी. फैसला लेने में देरी हुई. एक महीना भी नहीं मिला हमें. थोड़ा और समय होता तो अच्छा होता."

दुष्यंत चौटाला के साथ जाने पर

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हर जगह से हमें सहयोग मिला और 24 अक्टूबर को जब नतीजे आएंगे तो हमें बहुमत मिलेगा. पूर्व सीएम ने कहा कि ये चुनाव कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लड़ा. हमने जमीन पर काम किया. वहीं दुष्यंत चौटाला के साथ जाने के सवाल को हुड्डा टाल गए.

Advertisement
Advertisement