गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के गुरुवार 8 दिसंबर को नतीजे घोषित हुए. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई थी. गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था. शुरुआती रुझानों में ही पूरे गुजरात में बीजेपी को अच्छी खासी बढ़त मिल गई थी. जिसके बाद बीजेपी ने एक बार फिर राज्य में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. गुजरात विधानसभा की सयाजीगंज सीट की बात करें तो यहां से बीजेपी के केयूर नारायणदास रोकड़िया ने 1 लाख 21 हजार 528 वोटों से जीत दर्ज की है.
बता दें कि यह सीट वडोदरा जिले की सबसे बड़ी विधानसभा सीट है. इस सीट में विश्व प्रसिद्ध महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय, फतेगंज लाल चर्च, एलेम्बिक कंपनी, रेलवे स्टेशन, गोरवा जीआईडीसी, गेरी, सयाजीबाग और सयाजीगंज निर्वाचन क्षेत्र प्रमुख हैं.
सयाजीगंज विधानसभा सीट के जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां ओबीसी जातियों की संख्या सबसे अधिक है. ओबीसी वोटरों की बड़ी संख्या के चलते बीजेपी का भगवा इस सीट पर पिछले चार बार से लहरा रहा है. जिसमें तीन बार बीजेपी प्रत्याशी जीतू सुखाड़िया ने जीत दर्ज की है.
पिछले चुनाव के परिणाम पर नजर डालें तो सयाजीगंज विधानसभा सीट से बीजेपी के जीतेंद्र रतीलाल सुखाडिया ने जीत दर्ज की थी. सुखाडिया को 63 हजार 638 वोट मिले जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार नरेंद्र रावत को 28 हजार 491 वोट मिले थे. साल 2002 में सुखाडिया को जीत मिली थी. बात अगर इस विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं की करें तो क्षेत्र के लोगों को दूषित पानी, नालियों और सीवेज से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.