नानाजी देशमुख की जयंती समारोह में पीएम ने किया गरीबी हटाओ मिशन का आगाज, 50 हजार गांवों से गरीबी मिटाने का लक्ष्य. प्रधानमंत्री ने जातिवाद को खत्म करने का किया आह्वान, बोले- तभी होगा गांवों का विकास. गावों के विकास से जुड़ी योजनाओं को लागू करने के लिए लॉन्च किया गया दिशा पोर्टल, प्रधानमंत्री ग्राम संवाद एप की भी शुरुआत. पीएम मोदी ने जय प्रकाश नारायण को भी किया याद, बोले- लोक नायक ने अपने जीवन का हर पल मातृभूमि के लिए किया समर्पित. गुजरात दौरे के आखिरी दिन राहुल गांधी ने बीजेपी के दावों पर कसे तंज, कहा- पागल हो गया है विकास. खेड़ा में राहुल ने खुद को बताया गुजरात का बेटा, कहा- 22 साल में मोदी ने सूबे के लिए कुछ भी नहीं किया. शतक आजतक में देखें सभी बड़ी खबरें...