scorecardresearch
 

गुजरात चुनावः BJP की चौथी लिस्ट जारी, पहले चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है. इसके साथ ही पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के पत्ते खोल दिए हैं.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है. इसके साथ ही पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के पत्ते खोल दिए हैं. पहले चरण के लिए होने वाले चुनाव के लिए आज नामांकन की अंतिम तारीख है.

इस चरण के लिए नौ दिसंबर को मतदान होंगे. इसमें सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सीटें शामिल हैं. इस बार बीजेपी ने पीयूष देसाई को दोबारा से नवसारी सीट से उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले पार्टी ने तीसरी सूची में 28 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था.

मालूम हो कि गुजरात में पहले चरण के 19 जिलों की 89 सीटों के नामांकन की अंतिम तारीख 21 नवंबर है, जबकि दूसरे चरण के 93 सीटों के नामांकन की अंतिम तारीख 27 नवंबर है. इसके अलावा गुजरात में पहले चरण के लिए नौ दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को हिमाचल के साथ ही आएंगे.

Advertisement
Advertisement