Goa Vidhan Sabha Chunav Results 2022 गोवा में 40 सीटों पर रुझान सामने आ चुका है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस दूसरे नंबर पर बनी हुई है. बता दें कि सूबे में टीएमसी किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है. वहीं आम आदमी पार्टी 2 सीटों पर आगे है. वहीं इंडिपेंडेंट 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. चुनावी नतीजों की पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए aajtak.in के साथ.
गोवा भाजपा अध्यक्ष सदानंद तनवड़े ने कहा कि गोवा सरकार बनाने के लिए हम 3 निर्दलीय उम्मीदवारों और 2 एमजीपी उम्मीदवारों का समर्थन लेंगे.
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. हालांकि, हमने 22 मांगे थे लेकिन हम थोड़े कम पर रह गए। हम पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहते हैं। यहां आने वाले सभी नेताओं को भी इसका श्रेय देना चाहते हैं. हम यहां 10 साल से थे. कई लोगों ने कहा कि सत्ता विरोधी लहर है, लेकिन हमें विश्वास था कि हम विकास कार्यों में जीत हासिल करेंगे. बिना किसी गठबंधन के हमें 20 सीटें मिली हैं. वोटिंग शेयर भी 34.3% है इसलिए हमने अपना आधार भी बढ़ाया है.
गोवा के दोनों उपमुख्यमंत्री गुरुवार को अपने निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंद्वियों से विधानसभा चुनाव हार गए, हालांकि उनकी पार्टी भाजपा राज्य में सबसे बड़े राजनीतिक गठन के रूप में उभरने की ओर है.
बीजेपी की गोवा इकाई आज शाम 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. इसमें बीजेपी अध्यक्ष, सदानंद तनवड़े और चुनाव प्रभारी गोवा, देवेंद्र फडणवीस उपस्थित रहेंगे.
सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बाद भाजपा आज शाम राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी.
गोवा की सांकेलिम विधानसभा सीट से प्रमोद सावंत शुरुआती रुझानों में जीत गए हैं. बता दें कि सरकार बनाने के सवाल पर प्रमोद सावंत ने कहा कि 3 निर्दलीयों ने समर्थन का वादा किया है.
गोवा में टीएमसी ने कहा कि हम इस जनादेश को पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं. हम हर गोयनकर का विश्वास और प्यार जीतने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. चाहे कितना भी समय लगे, हम यहां रहेंगे और हम गोवा के लोगों की सेवा करना जारी रखेंगे.
पोंडा से पूर्व सीएम और बीजेपी उम्मीदवार रवि नाइक महज 13 वोटों से जीते.
गोवा में पिरोल सीट से बीजेपी प्रत्याशी गोविंद गौड़े जीते. वहीं Sanvordem सीट से भाजपा के गणेश गांवकर जीते.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओर पर्यवेक्षक पी चिदंबरम, गोवा कांग्रेस प्रभारी दिनेश गुंडू राव, GPCC अध्यक्ष गिरीश चोडनकर और पूर्व सीएम दिगंबर कामत आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
शिवसेना के नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि हम यूपी और गोवा में लड़े और आगे भी संघर्ष जारी रखेंगे.
गोवा में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बाद आज शाम राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी.
गोवा में सांकेलिम सीट से सीएम प्रमोद सावंत 11561 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस के कैंडिडेट धर्मेश सगलानी महज 386 वोटों से आगे चल रहा है. बता दें कि धर्मेश को 11175 वोट मिले हैं.

गोवा में अभी तक किसी को भी बहुमत नहीं मिल सका है. बता दें कि भाजपा भले ही सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. लेकिन भाजपा बहुमत का आंकड़ा नहीं छू सकी है. वहीं कांग्रेस 12 सीटों पर जमी हुई है. उधर टीएमसी 3 तो आम आदमी पार्टी 2 सीटों पर आगे चल रही है.
सांकेलिम सीट से भाजपा के कैंडिडेट और सीएम प्रमोद सावंत 12:34 बजे तक 9915 वोटों पर आगे चल रहे हैं. बता दें कि उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी धर्मेश सगलानी 9802 वोटों पर दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.

गोवा में अभी तक भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है. सूबे में BJP 19, कांग्रेस 11, TMC 4 और AAP को 2 सीटों पर बढ़त मिलती हुई नजर आ रही हैं.
गोवा की मडगांव सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिगम्बर कामत आगे चल रहे हैं. वह अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा कैंडिडेट अजगांवकर मनोहर से 11,608 मतों से आगे हैं. दिगंबर कामत को 13345 वोट वहीं भाजपा के अजगांवकर को 5785 वोट मिले हैं.

गोवा के पणजी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर शुरुआती रुझान में बहुत पीछे चल रहे हैं. बता दें कि उन्हें महज 5857 वोट मिले हैं. जबकि भाजपा के कैंडिडेट को 6531 वोटों से जीतते हुए नजर आ रहे हैं.

दोपहर 12 बजे तक प्रमोद सावंत को शुरुआती रुझान में 8650 वोट मिले हैं. वह सांकेलिम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि कांग्रेस कैंडिडेट धर्मेश भी उनके पीछे चल रहे हैं. बता दें कि दोनों के वोट में करीब 4 हजार वोट का फर्क है.
गोवा की सांकेलिम सीट से सीएम प्रमोद सावंत आगे चल रहे हैं. बता दें कि 11.36 बजे तक उन्हें 7183 वोट मिले हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के नेता धर्मेश सगलानी 6598 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता संजय निरूपम ने कहा कि परिणाम निराशाजनक हैं. गोवा और उत्तराखंड में सरकार बनाने की उम्मीद थी. उन्होंने कहा कि इसके कारण क्या रहा, इसकी समीक्षा की जाएगी.
गोवा में आम आदमी पार्टी ने खाता खोल लिया है. बता दें कि भाजपा जहां सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है, वहीं टीएमसी को 5 औऱ आम आदमी पार्टी 1 सीट पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
गोवा में सभी 40 सीटों पर रुझान आ गए हैं. यहां शुरुआती रुझानों में बीजेपी 19, कांग्रेस 14, टीएमसी 5 पर आगे चल रही है.
गोवा में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनती हुई नजर आ रही है. बता दें कि शुरुआती रुझान में गोवा में भाजपा 21 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस अब 12 सीटों पर सिमट गई है.

गोवा से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. यहां मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं. शुरुआती रुझान में प्रमोद सावंत पिछड़ रहे हैं. हालांकि सूबे में भाजपा को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है.

गोवा में अब भाजपा को बढ़त मिलती हुई दिख रही है. बता दें कि 40 सीटों वाली विधानसभा सीट पर बीजेपी 19 सीटों पर आगे है.
गोवा में 40 सीटों पर विधानसभा के चुनाव हुए थे. इसमें से सभी सीटों के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं. बता दें कि इस वक्त सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर भाजपा उभरकर सामने आई है. यहां बीजेपी 18, कांग्रेस 16 तो टीएमसी 3 सीटों पर आगे चल रही है. बता दें कि यहां पर टीएमसी किंगमेकर साबित हो सकती है.
गोवा में शुरुआती रुझान में भाजपा आगे हो गई है. बता दें कि भाजपा 18 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 17 सीटों पर आगे है.
गोवा में कांग्रेस 18 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि भाजपा ने एक सीट से बढ़त हासिल कर ली है. बता दें कि यहां टीएमसी 4 सीटों पर आगे चल रही है.
गोवा में सभी सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं. बता दें यहां कांग्रेस 20 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी इस वक्त 16 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं टीएमसी गोवा में किंगमेकर साबित हो सकती है. यहां टीएमसी को 4 सीटों पर आगे चल रही है.
गोवा में कांग्रेस 20 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 16 सीटों पर आगे चल रही है.

गोवा में रुझान सामने आ चुका है. बता दें कि यहां भाजपा 11 सीटों पर आगे हो गई है. वहीं कांग्रेस 9 सीटों पर ही चल रही है. जबकि टीएमसी 2 सीटों पर ही आगे चल रही है.
गोवा में टीएमसी 2 सीटों पर आगे चल रही है. बता दें किया वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं.
गोवा में भाजपा 09 सीटों पर बीजेपी तो अभी कांग्रेस सिर्फ 6 सीटों पर ही बनी हुई है. बता दें कि सूबे में 15 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं.

गोवा में भाजपा 8 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस शुरुआती रुझान में सिर्फ 6 सीटों पर आगे है.
गोवा में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है, यहां शुरुआती 11 सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं. बता दें कि यहां कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 5 सीटों पर फिलहाल आगे चल रही है.
सुबह 8 बजे से गोवा में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. यहां की जनता ने किसके सिर पर जीत का सेहरा सजाया है, थोड़ी देर बाद इसके रुझान आने शुरू हो जाएंगे.
40 सीटों वाले गोवा की विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च को समाप्त हो रहा है. राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2017 में हुआ था. कांग्रेस 15 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन वो सरकार नहीं बना सकी. बीजेपी ने 13 सीटें जीतीं और वो एमजीपी, जीएफपी व दो निर्दलीय विधायकों के सहारे सरकार बनाने में सफल रही. मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री बने, लेकिन 17 मार्च 2019 को मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद डॉ. प्रमोद सावंत को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया.
गोवा में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (BJP), विपक्ष के नेता दिगंबर कामत (Congress), पूर्व सीएम चर्चिल अलेमाओ (TMC), रवि नाइक (BJP), लक्ष्मीकांत पारसेकर (independent), पूर्व डिप्टी सीएम विजय सरदेसाई की साख दांव पर लगी है. वहीं, दिवंगत सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर का मुकाबला AAP के सीएम कैंडिडेट अमित पालेकर से है.
आज फैसले का दिन है. गुरुवार को सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. इसमें 40 कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला हो जाएगा. यहां कौन सरकार बनाएगा, इस पर जनता ने मुहर लगा दी है. लेकिन इसका खुलासा थोड़ी देर बाद हो जाएगा.
गोवा में भाजपा के सीएम कैंडिडेट प्रमोद सावंत ने कहा कि हम बहुमत से जीत रहे हैं. हमारी पार्टी सरकार बना रही है. उन्होंने गठबंधन के सवाल पर कहा कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं.
Briefed media after the @bjp4goa candidate’s meeting for the #GoaElections2022 at Hotel Vivanta, Goa pic.twitter.com/I0PJ8AV0Xe
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) March 9, 2022
साल 2012 के विधानसभा चुनाव में BJP को 21 सीटें मिली थी, जबकि 2017 के चुनाव में घटकर 13 हो गईं. वहीं, कांग्रेस ने साल 2012 के विधानसभा चुनाव में 9 पर कब्जा किया तो 2017 में 17 सीटें जीतीं थी. वहीं साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों से करें तो बीजेपी ने 26 सीटों पर कब्जा किया तो कांग्रेस ने 14 सीटों पर.
बीजेपी- 14-18 सीटें
कांग्रेस- 15-20 सीटें
एमजेपी- 2-5 सीटें
अन्य - 0-4 सीटें
गोवा में कुल 79.61% मतदान हुआ है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के सर्वे की मानें तो गोवा में कांग्रेस के हिस्से 15 से 20 सीटें आ सकती हैं. वहीं बराबर की टक्कर देते हुए बीजेपी 14 से 18 सीटों पर कब्जा जमा सकती है.
गोवा में कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार, पी चिंदबरम समेत कई नेता मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के सभी कैंडिडेट्स को साउथ गोवा के एक रिजॉर्ट में रखा गया है.
इंडिया टुडे-एक्सेस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 14-18 सीटें, कांग्रेस को 15-20 सीटें, एमजीपी को 2-5 सीटें और अन्य के खाते में 0-4 सीटें जा सकती हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि गोवा में किसी को बहुमत न मिलने की स्थिति में जोड़ तोड़ की राजनीति शुरू हो सकती है.
राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2017 में हुआ था. कांग्रेस 15 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन सरकार नहीं बना सकी थी. बीजेपी ने 13 सीटें जीती थीं और एमजीपी, जीएफपी व दो निर्दलीय विधायकों के सहारे सरकार बनाने में सफल रही थी.