scorecardresearch
 
Advertisement

Goa Election Results 2022 Live Updates: सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भाजपा, पेश करेगी सरकार बनाने का दावा

aajtak.in | पणजी | 10 मार्च 2022, 8:49 PM IST

Election Results Goa 2022: गोवा में प्रमोद सावंत आगे चल रहे हैं. वहीं प्रदेश में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं कांग्रेस 12 सीटों पर आगे है. वहीं शुरुआती रुझान में टीएमसी 4 सीटों के साथ आगे है. चुनावी नतीजों की पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए aajtak.in के साथ.

Goa Vidhan Sabha Chunav Results 2022 Goa Vidhan Sabha Chunav Results 2022

गोवा में 40 सीटों पर रुझान सामने आ चुका है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस दूसरे नंबर पर बनी हुई है. बता दें कि सूबे में टीएमसी किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है. वहीं आम आदमी पार्टी 2 सीटों पर आगे है. वहीं इंडिपेंडेंट 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. चुनावी नतीजों की पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए aajtak.in के साथ.

8:49 PM (3 वर्ष पहले)

गोवा सरकार बनाने के लिए लेंगे समर्थन: BJP

Posted by :- Mrinal Sinha

 गोवा भाजपा अध्यक्ष सदानंद तनवड़े ने कहा कि गोवा सरकार बनाने के लिए हम 3 निर्दलीय उम्मीदवारों और 2 एमजीपी उम्मीदवारों का समर्थन लेंगे.

6:49 PM (3 वर्ष पहले)

बिना किसी गठबंधन के हमें 20 सीटें मिली: सावंत

Posted by :- Mrinal Sinha

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि  गोवा के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. हालांकि, हमने 22 मांगे थे लेकिन हम थोड़े कम पर रह गए। हम पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहते हैं। यहां आने वाले सभी नेताओं को भी इसका श्रेय देना चाहते हैं. हम यहां 10 साल से थे. कई लोगों ने कहा कि सत्ता विरोधी लहर है, लेकिन हमें विश्वास था कि हम विकास कार्यों में जीत हासिल करेंगे. बिना किसी गठबंधन के हमें 20 सीटें मिली हैं. वोटिंग शेयर भी 34.3% है इसलिए हमने अपना आधार भी बढ़ाया है.

5:48 PM (3 वर्ष पहले)

गोवा के दोनों उपमुख्यमंत्री चुनाव हारे

Posted by :- Mrinal Sinha

गोवा के दोनों उपमुख्यमंत्री गुरुवार को अपने निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंद्वियों से विधानसभा चुनाव हार गए, हालांकि उनकी पार्टी भाजपा राज्य में सबसे बड़े राजनीतिक गठन के रूप में उभरने की ओर है.

5:03 PM (3 वर्ष पहले)

गोवा बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज

Posted by :- Mrinal Sinha

बीजेपी की गोवा इकाई आज शाम 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. इसमें बीजेपी अध्यक्ष, सदानंद तनवड़े और चुनाव प्रभारी गोवा, देवेंद्र फडणवीस उपस्थित रहेंगे.

Advertisement
4:24 PM (3 वर्ष पहले)

सरकार बनाने का दावा पेश करेगी BJP

Posted by :- Mrinal Sinha

सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बाद भाजपा आज शाम राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी.

3:15 PM (3 वर्ष पहले)

सांकेलिम से प्रमोद सावंत जीते, बोले- 3 निर्दलीयों का लेंगे समर्थन

Posted by :- Hemant Pathak

गोवा की सांकेलिम विधानसभा सीट से प्रमोद सावंत शुरुआती रुझानों में जीत गए हैं. बता दें कि सरकार बनाने के सवाल पर प्रमोद सावंत ने कहा कि 3 निर्दलीयों ने समर्थन का वादा किया है. 

3:09 PM (3 वर्ष पहले)

गोवा में टीएमसी ने स्वीकार की हार

Posted by :- Hemant Pathak

गोवा में टीएमसी ने कहा कि हम इस जनादेश को पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं. हम हर गोयनकर का विश्वास और प्यार जीतने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. चाहे कितना भी समय लगे, हम यहां रहेंगे और हम गोवा के लोगों की सेवा करना जारी रखेंगे.
 

3:07 PM (3 वर्ष पहले)

रवि नाइक महज 13 वोटों से जीते

Posted by :- Hemant Pathak

पोंडा से पूर्व सीएम और बीजेपी उम्मीदवार रवि नाइक महज 13 वोटों से जीते.
 

3:05 PM (3 वर्ष पहले)

पिरोल और संवोरदम से भाजपा की जीत

Posted by :- Hemant Pathak

गोवा में पिरोल सीट से बीजेपी प्रत्याशी गोविंद गौड़े जीते. वहीं Sanvordem सीट से भाजपा के गणेश गांवकर जीते.

Advertisement
3:03 PM (3 वर्ष पहले)

गोवा में कांग्रेस की आज शाम 4 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Hemant Pathak

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओर पर्यवेक्षक पी चिदंबरम, गोवा कांग्रेस प्रभारी दिनेश गुंडू राव, GPCC अध्यक्ष गिरीश चोडनकर और पूर्व सीएम दिगंबर कामत आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
 

3:00 PM (3 वर्ष पहले)

संजय राउत बोले- हम गोवा में लड़ाई जारी रखेंगे

Posted by :- Hemant Pathak

शिवसेना के नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि हम यूपी और गोवा में लड़े और आगे भी संघर्ष जारी रखेंगे. 

2:58 PM (3 वर्ष पहले)

आज बीजेपी पेश करेगी सरकार बनाने का दावा

Posted by :- Hemant Pathak

गोवा में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बाद आज शाम राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी.

2:16 PM (3 वर्ष पहले)

386 सीटों से आगे चल रहे हैं प्रमोद सावंत

Posted by :- Hemant Pathak

गोवा में सांकेलिम सीट से सीएम प्रमोद सावंत 11561 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस के कैंडिडेट धर्मेश सगलानी महज 386 वोटों से आगे चल रहा है. बता दें कि धर्मेश को 11175 वोट मिले हैं.

2:07 PM (3 वर्ष पहले)

भाजपा बहुमत के करीब, टीएमसी 3 सीटों पर आगे

Posted by :- Hemant Pathak

गोवा में अभी तक किसी को भी बहुमत नहीं मिल सका है. बता दें कि भाजपा भले ही सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. लेकिन भाजपा बहुमत का आंकड़ा नहीं छू सकी है. वहीं कांग्रेस 12 सीटों पर जमी हुई है. उधर टीएमसी 3 तो आम आदमी पार्टी 2 सीटों पर आगे चल रही है.

Advertisement
12:36 PM (3 वर्ष पहले)

महज 113 वोटों से आगे चल रहे हैं प्रमोद सावंत

Posted by :- Hemant Pathak

सांकेलिम सीट से भाजपा के कैंडिडेट और सीएम प्रमोद सावंत 12:34  बजे तक 9915 वोटों पर आगे चल रहे हैं. बता दें कि उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी धर्मेश सगलानी 9802 वोटों पर दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.    

प्रमोद सावंत आगे चल रहे हैं (फोटो क्रेडिटः ECI)
12:27 PM (3 वर्ष पहले)

गोवा में टीएमसी को 4 और AAP 2 सीटों पर बढ़त 

Posted by :- Hemant Pathak

गोवा में अभी तक भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है. सूबे में BJP 19, कांग्रेस 11,  TMC 4 और AAP को 2 सीटों पर बढ़त मिलती हुई नजर आ रही हैं.

12:17 PM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस के दिगंबर कामत आगे

Posted by :- Hemant Pathak

गोवा की मडगांव सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिगम्बर कामत आगे चल रहे हैं. वह अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा कैंडिडेट अजगांवकर मनोहर से 11,608 मतों से आगे हैं.  दिगंबर कामत को 13345 वोट वहीं भाजपा के अजगांवकर को 5785 वोट मिले हैं.
 

12:10 PM (3 वर्ष पहले)

पणजी से उत्पल पर्रिकर पिछड़े, भाजपा कैंडिडेट को बढ़त

Posted by :- Hemant Pathak

गोवा के पणजी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर शुरुआती रुझान में बहुत पीछे चल रहे हैं. बता दें कि उन्हें महज 5857 वोट मिले हैं. जबकि भाजपा के कैंडिडेट को 6531 वोटों से जीतते हुए नजर आ रहे हैं. 

12:04 PM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस कैंडिडेट से करीब 4 हजार वोटों से आगे हैं प्रमोद सावंत

Posted by :- Hemant Pathak

दोपहर 12 बजे तक प्रमोद सावंत को शुरुआती रुझान में 8650 वोट मिले हैं. वह सांकेलिम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि कांग्रेस कैंडिडेट धर्मेश भी उनके पीछे चल रहे हैं. बता दें कि दोनों के वोट में करीब 4 हजार वोट का फर्क है.
 

Advertisement
11:41 AM (3 वर्ष पहले)

सांकेलिम से प्रमोद सावंत आगे, कांग्रेस के धर्मेश दूसरे नंबर पर 

Posted by :- Hemant Pathak

गोवा की सांकेलिम सीट से सीएम प्रमोद सावंत आगे चल रहे हैं. बता दें कि 11.36 बजे तक उन्हें 7183 वोट मिले हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के नेता धर्मेश सगलानी 6598 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. 
 

11:30 AM (3 वर्ष पहले)

संजय निरूपम बोले- परिणाम निराशाजनक

Posted by :- Hemant Pathak

कांग्रेस प्रवक्ता संजय निरूपम ने कहा कि परिणाम निराशाजनक हैं. गोवा और उत्तराखंड में सरकार बनाने की उम्मीद थी. उन्होंने कहा कि इसके कारण क्या रहा, इसकी समीक्षा की जाएगी.

10:57 AM (3 वर्ष पहले)

गोवा में AAP ने खोला खाता, 1 सीट पर आगे

Posted by :- Hemant Pathak

गोवा में आम आदमी पार्टी ने खाता खोल लिया है. बता दें कि भाजपा जहां सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है, वहीं टीएमसी को 5 औऱ आम आदमी पार्टी 1 सीट पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

10:27 AM (3 वर्ष पहले)

गोवा में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी, टीएमसी 5 सीटों पर आगे

Posted by :- Hemant Pathak

गोवा में सभी 40 सीटों पर रुझान आ गए हैं. यहां शुरुआती रुझानों में बीजेपी 19, कांग्रेस 14, टीएमसी 5 पर आगे चल रही है.

9:44 AM (3 वर्ष पहले)

गोवा में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी, 21 सीटों पर बढ़त

Posted by :- Hemant Pathak

गोवा में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनती हुई नजर आ रही है. बता दें कि शुरुआती रुझान में गोवा में भाजपा 21 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस अब 12 सीटों पर सिमट गई है.

Advertisement
9:43 AM (3 वर्ष पहले)

गोवा में सीएम प्रमोद सावंत पिछड़े

Posted by :- Hemant Pathak

गोवा से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. यहां मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं. शुरुआती रुझान में प्रमोद सावंत पिछड़ रहे हैं. हालांकि सूबे में भाजपा को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है.

 

9:39 AM (3 वर्ष पहले)

गोवा में भाजपा को बढ़त, 19 सीटों पर आगे

Posted by :- Hemant Pathak

गोवा में अब भाजपा को बढ़त मिलती हुई दिख रही है. बता दें कि 40 सीटों वाली विधानसभा सीट पर बीजेपी 19 सीटों पर आगे है.

 

9:30 AM (3 वर्ष पहले)

सभी सीटों के शुरुआती रुझान में भाजपा सबसे आगे

Posted by :- Hemant Pathak

गोवा में 40 सीटों पर विधानसभा के चुनाव हुए थे. इसमें से सभी सीटों के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं. बता दें कि इस वक्त सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर भाजपा उभरकर सामने आई है. यहां बीजेपी 18, कांग्रेस 16 तो टीएमसी 3 सीटों पर आगे चल रही है. बता दें कि यहां पर टीएमसी किंगमेकर साबित हो सकती है.
 

9:25 AM (3 वर्ष पहले)

गोवा में 18 सीटों के साथ भाजपा आगे

Posted by :- Hemant Pathak

गोवा में शुरुआती रुझान में भाजपा आगे हो गई है. बता दें कि भाजपा 18 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 17 सीटों पर आगे है.

9:17 AM (3 वर्ष पहले)

गोवा में कांग्रेस 18 तो भाजपा 17 सीटों पर आगे

Posted by :- Hemant Pathak

गोवा में कांग्रेस 18 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि भाजपा ने एक सीट से बढ़त हासिल कर ली है. बता दें कि यहां टीएमसी 4 सीटों पर आगे चल रही है.


 

Advertisement
8:52 AM (3 वर्ष पहले)

गोवा में सबसे बड़ी पार्टी बनी कांग्रेस, बहुमत के करीब

Posted by :- Hemant Pathak

गोवा में सभी सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं. बता दें यहां कांग्रेस 20 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी इस वक्त 16 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं टीएमसी गोवा में किंगमेकर साबित हो सकती है. यहां टीएमसी को 4 सीटों पर आगे चल रही है. 

8:42 AM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी कांग्रेस में कड़ी टक्कर

Posted by :- Hemant Pathak

गोवा में कांग्रेस 20 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 16 सीटों पर आगे चल रही है.

 

 

8:32 AM (3 वर्ष पहले)

गोवा में 13 सीटों पर भाजपा आगे

Posted by :- Hemant Pathak

गोवा में रुझान सामने आ चुका है. बता दें कि यहां भाजपा 11 सीटों पर आगे हो गई है. वहीं कांग्रेस 9 सीटों पर ही चल रही है. जबकि टीएमसी 2 सीटों पर ही आगे चल रही है.
 

8:29 AM (3 वर्ष पहले)

गोवा में 2 सीटों पर टीएमसी आगे

Posted by :- Hemant Pathak

गोवा में टीएमसी 2 सीटों पर आगे चल रही है. बता दें किया वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं.

8:26 AM (3 वर्ष पहले)

15 सीटों के रुझान में बीजेपी आगे

Posted by :- Hemant Pathak

गोवा में भाजपा 09 सीटों पर बीजेपी तो अभी कांग्रेस सिर्फ 6 सीटों पर ही बनी हुई है. बता दें कि सूबे में 15 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं.

Advertisement
8:19 AM (3 वर्ष पहले)

गोवा में भाजपा 8 सीटों पर आगे

Posted by :- Hemant Pathak

गोवा में भाजपा 8 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस शुरुआती रुझान में सिर्फ 6 सीटों पर आगे है.
 

8:18 AM (3 वर्ष पहले)

11 सीटों में 6 पर कांग्रेस तो 5 पर बीजेपी आगे

Posted by :- Hemant Pathak

गोवा में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है, यहां शुरुआती 11 सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं. बता दें कि यहां कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 5 सीटों पर फिलहाल आगे चल रही है.
 

8:11 AM (3 वर्ष पहले)

गोवा में वोटों की गिनती शुरू, थोड़ी देर में आने लगेंगे रुझान

Posted by :- Hemant Pathak

सुबह 8 बजे से गोवा में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. यहां की जनता ने किसके सिर पर जीत का सेहरा सजाया है, थोड़ी देर बाद इसके रुझान आने शुरू हो जाएंगे. 

7:27 AM (3 वर्ष पहले)

2017 में सबसे बड़ी पार्टी बनी थी कांग्रेस

Posted by :- Hemant Pathak

40 सीटों वाले गोवा की विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च को समाप्त हो रहा है. राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2017 में हुआ था. कांग्रेस 15 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन वो सरकार नहीं बना सकी. बीजेपी ने 13 सीटें जीतीं और वो एमजीपी, जीएफपी व दो निर्दलीय विधायकों के सहारे सरकार बनाने में सफल रही. मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री बने, लेकिन 17 मार्च 2019 को मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद डॉ. प्रमोद सावंत को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया.


 

6:41 AM (3 वर्ष पहले)

गोवा में किसकी साख लगी है दांव पर 

Posted by :- Hemant Pathak

गोवा में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (BJP), विपक्ष के नेता दिगंबर कामत (Congress), पूर्व सीएम चर्चिल अलेमाओ (TMC), रवि नाइक (BJP), लक्ष्मीकांत पारसेकर (independent), पूर्व डिप्टी सीएम विजय सरदेसाई की साख दांव पर लगी है. वहीं, दिवंगत सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर का मुकाबला  AAP के सीएम कैंडिडेट अमित पालेकर से है.
 

Advertisement
6:37 AM (3 वर्ष पहले)

सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी काउंटिंग

Posted by :- Hemant Pathak

आज फैसले का दिन है. गुरुवार को सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. इसमें 40 कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला हो जाएगा. यहां कौन सरकार बनाएगा, इस पर जनता ने मुहर लगा दी है. लेकिन इसका खुलासा थोड़ी देर बाद हो जाएगा.

6:35 AM (3 वर्ष पहले)

प्रमोद सावंत बोले, हम बहुमत से जीत रहे

Posted by :- Hemant Pathak

गोवा में भाजपा के सीएम कैंडिडेट प्रमोद सावंत ने कहा कि हम बहुमत से जीत रहे हैं. हमारी पार्टी सरकार बना रही है. उन्होंने गठबंधन के सवाल पर कहा कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं.

 

 

6:31 AM (3 वर्ष पहले)

गोवा में पिछले चुनावों के नतीजे

Posted by :- Hemant Pathak

साल 2012 के विधानसभा चुनाव में BJP को 21 सीटें मिली थी, जबकि 2017 के चुनाव में घटकर 13 हो गईं. वहीं, कांग्रेस ने साल 2012 के विधानसभा चुनाव में 9 पर कब्जा किया तो 2017 में 17 सीटें जीतीं थी. वहीं साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों से करें तो बीजेपी ने 26 सीटों पर कब्जा किया तो कांग्रेस ने 14 सीटों पर.  
 

6:30 AM (3 वर्ष पहले)

एग्जिट पोल में किसे कितनी सीटें 

Posted by :- Hemant Pathak

बीजेपी-  14-18 सीटें
कांग्रेस- 15-20 सीटें
एमजेपी- 2-5 सीटें
अन्य - 0-4 सीटें
 

6:29 AM (3 वर्ष पहले)

गोवा में 79.61% वोटिंग हुई थी

Posted by :- Hemant Pathak

गोवा में कुल 79.61% मतदान हुआ है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के सर्वे की मानें तो गोवा में कांग्रेस के हिस्से 15 से 20 सीटें आ सकती हैं. वहीं बराबर की टक्कर देते हुए बीजेपी 14 से 18 सीटों पर कब्जा जमा सकती है. 

Advertisement
6:20 AM (3 वर्ष पहले)

गोवा में चिंदबरम, शिवकुमार समेत कई नेताओं का जमावड़ा

Posted by :- Hemant Pathak

गोवा में कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार, पी चिंदबरम समेत कई नेता मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के सभी कैंडिडेट्स को साउथ गोवा के एक रिजॉर्ट में रखा गया है. 

5:50 AM (3 वर्ष पहले)

गोवा में हो सकती है जोड़-तोड़ की राजनीति

Posted by :- om Pratap

इंडिया टुडे-एक्सेस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 14-18 सीटें, कांग्रेस को 15-20 सीटें, एमजीपी को 2-5 सीटें और अन्य के खाते में 0-4 सीटें जा सकती हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि गोवा में किसी को बहुमत न मिलने की स्थिति में जोड़ तोड़ की राजनीति शुरू हो सकती है. 

5:30 AM (3 वर्ष पहले)

CM सावंत बोले- बहुमत नहीं आया तो निर्दलीय करेंगे समर्थन

Posted by :- om Pratap

CM सावंत बोले- बहुमत नहीं आया तो निर्दलीय करेंगे समर्थन 

5:16 AM (3 वर्ष पहले)

कौन होगी सबसे बड़ी पार्टी, क्या 2017 को दोहराएगी कांग्रेस?

Posted by :- om Pratap

राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2017 में हुआ था. कांग्रेस 15 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन सरकार नहीं बना सकी थी. बीजेपी ने 13 सीटें जीती थीं और एमजीपी, जीएफपी व दो निर्दलीय विधायकों के सहारे सरकार बनाने में सफल रही थी. 

Advertisement
Advertisement