बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं -नीतीश 16 नवंबर को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. दिल्ली से पटना तक सरकार और मंत्रियों को लेकर मंथन जारी है. खुद नीतीश आज जेडीयू दफ्तर में विधायकों से मिल सकते हैं. तो उधर हार के बाद महागठबंधन में रार छिडी है. राबडी देवी के घर हार को लेकर बैठक जारी है और आरजेडी नेता भी दबी जुबान से गुस्से में भरे बैठे हैं. खुद आरजेडी विधायक मान रहे हैं कि हार पर भूल की कीमत तो चुकानी होगी. देखें वीडियो.