पश्चिमी बिहार में उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा जिला है सिवान. इस जिले ने देश को डॉ. राजेंद्र प्रसाद के रूप में पहला राष्ट्रपति दिया. उनके कारण सिवान जिले का नाम पूरे देश में हुआ. लेकिन आज बिहार का सिवान जिला अपराध, राजनीति में अपराधियों के दबदबे, गैंगवार और मोहम्मद शाहबुद्दीन समेत अजय सिंह जैसे बाहुबलियों के इलाकों और वर्चस्व की जंग के लिए पूरे देश में कुख्यात है.