बिहार की सियासी हवा का रुख किस तरफ है यही जानने के लिए आजतक पहुंचा पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि नगर विधानसभा क्षेत्र में. इसी क्षेत्र से नेपाल काफी करीब है और करीब है वो धरती जहां पर माता सीता ने लव-कुश को जन्म दिया था. यहीं पर सीता माता पाताललोक में समा गई थीं. यह जगह आज भी रामायण के इतिहास के पन्नों को संजोए हुए है. देखें बुलेट रिपोर्टर में इसी पर हमारी खास रिपोर्ट नेपाल वाल्मीकि आश्रम से.