Tarari Results 2020 Live Updates: जानिए तरारी विधानसभा सीट का हाल
aajtak.in | नई दिल्ली | 10 नवंबर 2020, 2:34 AM IST
तरारी विधानसभा सीट आरा लोकसभा का ही हिस्सा है. पहले इसे तीरो विधानसभा के नाम से जाना जाता था. ये सीट 1951 में ही अस्तित्व में आ गई थी. पहले ही चुनाव में सोशलिस्ट पार्टी ने यहां कब्जा जमाया, उसके बाद कांग्रेस ने वापसी की.