बिहार की नाथनगर विधानसभा सीट भागलपुर जिले के अंतर्गत आती है. ये सीट जेडीयू के दबदबे वाली सीट है. यहां पर उसे 5 चुनावों में जीत मिली है. 2015 के चुनाव और 2019 के उपचुनाव में जेडीयू ने बाजी मारी थी. 2015 विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले अजय कुमार मंडल ने भागलपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ा और विजयी रही. इसके बाद 2019 में यहां पर उपचुनाव हुआ और उसमें भी जेडीयू के उम्मीदवार लक्ष्मीकांत मंडल ने आरजेडी प्रत्याशी को शिकस्त दी.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
नाथनगर विधानसभा सीट का गठन 1967 में हुआ था. यहां पर अब तक 14 चुनावों में जेडीयू को 5, कांग्रेस को 3 और जनता दल को 2 बार जीत मिली है. वर्ष 1967 के पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के झा ने जीत हासिल की थी. नाथनगर में अगर किसी उम्मीदवार ने सबसे ज्यादा जीत हासिल की है तो वो सुधा श्रीवास्तव हैं. उन्होंने 1977, 1990, 2000, 2005, 2005 (उपचुनाव) में जीत हासिल की. सुधा श्रीवास्तव जनता दल और जनता दल(यू) के टिकट पर चुनाव जीत चुकी हैं.
सामाजिक ताना-बाना
नाथनगर बिहार के भागलपुर जिले के अंतर्गत आता है. नाथनगर विधानसभा सीट भागलपुर संसदीय सीट के अंतर्गत आती है. 2011 की जनगणना के अनुसार, नाथनगर की जनसंख्या 4,66,203 है. यहां की 86.07 फीसदी जनसंख्या ग्रामीण और 13.93 फीसदी जनसंख्या शहरी क्षेत्र में रहती है. यहां अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात 10.9 और 0.04 है. 2019 की वोटर लिस्ट के मुताबिक, नाथनगर में 3,16,152 मतदाता हैं. बीजेपी, आरजेडी, जेडीयू यहां की मुख्य पार्टियां हैं.
2015 का जनादेश
2015 के विधानसभा चुनाव में नाथनगर में 3,00,682 मतदाता थे. इसमें से 53.29 फीसदी पुरुष और 46.71 महिला वोटर्स थीं. 1,69,787 लोगों ने वोट डाला था. यानी नाथनगर में 56 फीसदी मतदान हुआ था. इस चुनाव में जेडीयू के अजय कुमार मंडल ने जीत हासिल की थी. उन्होंने एलजेपी के अमर नाथ को हराया था. अजय कुमार के खाते में 66,485 (39.16 फीसदी) वोट पड़े थे तो वहीं अमर नाथ को 58,660(34.55 फीसदी) वोट मिले थे. अजय कुमार ने 7 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी.
उपचुनाव में भी जेडीयू को मिली जीत
अजय कुमार मंडल ने 2019 में लोकसभा का चुनाव लड़ा था. भागलपुर से जीत हासिल करते हुए वो संसद पहुंचे, जिसके बाद ये सीट रिक्त हो गई. बाद में यहां पर उपचुनाव हुआ, जिसमें जेडीयू के ही लक्ष्मीकांत मंडल ने आरजेडी की राबिया खातून को 4963 मतों से शिकस्त दी.
ये प्रत्याशी हैं मैदान में
नाथनगर विधानसभा सीट पर 26 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां से आरजेडी के अली अशरफ सिद्दीकी और जेडीयू के लक्ष्मीकांत मंडल प्रत्याशी हैं. इसके अलावा Plurals party की कुमारी आशा भी मैदान में हैं. नाथनगर में मुकाबला आरजेडी और जेडीयू के बीच है.
कितनी हुई वोटिंग
नाथनगर में दूसरे चरण के तहत मतदान हुआ. यहां पर 3 नवंबर को वोटिंग हुई. नाथनगर में 59.72 फीसदी मतदान हुआ. मतगणना 10 नवंबर को की जाएगी.