scorecardresearch
 

Hilsa Election Results: हिलसा में कांटे के मुकाबले में 12 वोटों से जीते JDU उम्मीदवार

Hilsa Election Results 2020 हिलसा विधानसभा सीट पर जेडीयू के प्रेम मुखिया को जीत मिली है. उन्होंने आरजेडी के अत्रि मुनि को मात दी है. कांटे के मुकाबले में प्रेम मुखिया ने महज 12 वोटों से जीत हासिल की.

Advertisement
X
Hilsa Election Results 2020
Hilsa Election Results 2020
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हिलसा में कांटे का मुकाबला
  • जेडीयू के प्रेम मुखिया जीते
  • आरजेडी के अत्रि मुनि को मिली हार

बिहार की हिलसा विधानसभा सीट पर जेडीयू के प्रेम मुखिया को जीत मिली है. उन्होंने आरजेडी के अत्रि मुनि को मात दी है. कांटे के मुकाबले में प्रेम मुखिया ने महज 12 वोटों से जीत हासिल की. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक, प्रेम मुखिया को 61848 वोट मिले. वहीं अत्रि मुनि  के खाते में 61836 वोट पड़े. हिलसा विधानसभा सीट पर 19 उम्मीदवार मैदान में थे. इससे पहले 2015 के चुनाव में आरजेडी के ही अत्रि मुनि ने जीत हासिल की थी.वो 25 हजार से ज्यादा वोटों से जीते थे.
 
सामाजिक ताना-बाना

हिलसा विधासनभा सीट नालंदा जिले में आती है. 2011 की जनगणना के अनुसार हिलसा की जनसंख्या 409969 है. यहां की 87.55 फीसदी आबादी ग्रामीण और 12.45 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात कुल जनसंख्या में से क्रमशः 18.27 और 0.04 है. हिलसा विधानसभा सीट नक्सलवाद से प्रभावित रही है. यहां का पश्चिमी क्षेत्र विकास से वंचित रहा है. 

राजनीतिक पृष्ठभूमि

हिलसा में विधानसभा का पहला चुनाव 1957 में हुआ. इस चुनाव में कांग्रेस के लाल सिंह को जीत मिली. इसके बाद 1962 में जनसंघ विजयी रही. 1967 में कांग्रेस ने फिर वापसी की. लेकिन अगले चुनाव 1969 में उसे फिर हार का सामना करना पड़ा. 1980 में यहां पर बीजेपी ने जीत हासिल की. लेकिन अगले चुनाव में उसे कांग्रेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2005 में यहां पर पहली बार जेडीयू को जीत मिली और 2005 के उपचुनाव और 2010 के चुनाव में भी वह विजयी रही. लगातार तीन चुनावों में जेडीयू ने जीत हासिल की. लेकिन 2015 के चुनाव में आरजेडी ने उसे मात दे दी. यहां पर विधानसभा के 14 चुनाव हुए हैं. इसमें से कांग्रेस को 3, बीजेपी को 1, जेडीयू को 3 और आरजेडी को 1 बार जीत मिली है. 

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

2015 का जनादेश

2015 के विधानसभा चुनाव में हिलसा में 279713 वोटर्स थे. इसमें से 52.89 फीसदी पुरुष और 47.11 फीसदी महिला वोटर्स थीं. हिलसा में 149625 लोगों ने वोटिंग की थी. यहां पर 53 फीसदी मतदान हुआ था. 2015 के चुनाव में आरजेडी के अत्रि मुनि ने एलजेपी की दीपिका कुमार को मात दी थी. अत्रि मुनि ने 25 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी. अत्रि मुनि को 72347 (48.39 फीसदी) वोट मिले थे वहीं दीपिका कुमारी के खाते में 46271 (30.95 फीसदी ) वोट पड़े थे. 

कितनी हुई वोटिंग

हिलसा में दूसरे चरण के तहत मतदान हुआ. यहां पर 3 नवंबर को वोटिंग हुई. हिलसा में 54.68 फीसदी मतदान हुआ. 

 

Advertisement
Advertisement