
गया शहर विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रेम कुमार लगातार 8वीं बार विधायक बन गए हैं. प्रेम कुमार ने कांग्रेस के अखुरी ओंकार नाथ को 11898 वोटों से शिकस्त दी है. इस चुनाव में प्रेम कुमार को 49.89 फीसदी वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 41.02 लोगों ने वोट दिया.
गया शहर विधानसभा सीट पर पहले चरण में मतदान हुआ था. इस दौरान 49.49 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे. अगर बिहार के अंतिम नतीजों की बात करें तो नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार 243 में से 125 सीटों पर विजयी रहे हैं. यह बहुमत के लिए जरूरी 122 के जादुई आंकड़े से तीन अधिक है. जबकि आरजेडी की अगुवाई वाले विपक्षी महागठबंधन को 110 सीटों पर जीत मिली है.
कौन-कौन थे मैदान में?
शिवसेना- ब्यूटी सिन्हा
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी- रणधीर कुमार
भारतीय जनता पार्टी- प्रेम कुमार
कांग्रेस- अखुरी ओंकार नाथ
जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)- निखिल कुमार

कब हुआ था चुनाव?
पहला चरण – 28 अक्टूबर, 2020
नतीजा – 10 नवंबर, 2020
गया शहर सीट का राजनीतिक इतिहास
इस सीट पर पहला चुनाव 1952 में हुआ था. कांग्रेस के केशव प्रसाद पहले विधायक बन थे. 1957 में लतीफुर्रहमान, 1962 में श्यामचरण भरथुआर जीते. 1967 और 1969 में जनसंघ पार्टी से गोपाल मिश्रा ने इस सीट पर कब्जा जमाया था. 1972 में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. युगल किशोर प्रसाद जीते. 1977 के चुनाव में जनता पार्टी से सुशील सहाय जीते.
1980 से लेकर 90 तक लगातार 10 साल तक कांग्रेस के जय कुमार पालित यहां के विधायक रहे. 1990 में प्रेम कुमार को बीजेपी ने टिकट दिया और वह जीत गए. 1990 से लेकर अभी तक हुए कुल 7 विधानसभा चुनाव में वे लगातार जीत हासिल करते हुए लगातार 30 साल तक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का इतिहास रचा है.
सामाजिक तानाबाना
गया शहर विधानसभा की जनसंख्या 5 लाख 44 हजार 860 है, जबकि कुल वोटर की संख्या 2 लाख 65 हजार 533 है. इनमें से 138289 पुरुष वोटर और 127229 महिला वोटर हैं. 2011 की जनगणना के मुताबिक, यहां पर अनुसूचित जाति के वोटरों की तादात करीब 10 फीसदी है. 2015 के चुनाव में करीब 52 फीसदी लोगों ने वोट किया था.