जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. उनके खिलाफ बिहार में देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है. फारुख अब्दुल्ला पर चीन के साथ मिलकर देश के खिलाफ साजिश रचने का आरोप है. केस की सुनवाई 21 अक्टूबर को होगी.
फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ यह केस मुजफ्फरपुर के वकील सुधीर कुमार ओझा ने दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि फारूक अब्दुल्ला चीन के साथ मिलकर साजिश के तहत देश की छवि खराब कर रहे हैं. चीन के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 लागू किए जाने का बयान देकर देश के साथ गद्दारी की है.
दरअसल, 12 अक्टूबर को फारूक अब्दुल्ला ने अपने बयान में कहा था कि वे चीन की मदद से जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 लागू कराएंगे. उनका यह बयान घोर आपत्तिजनक है. एक दुश्मन देश की मदद से देश के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप है.
उन्होंने कहा चीन के साथ भारत के रिश्ते अच्छे नहीं है. इसके बावजूद इस तरह की हरकत करना अपने आप में अपराध की श्रेणी में आता है. वकील सुधीर कुमार ओझा ने फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए केस दर्ज कराया है. केस की सुनवाई 21 अक्टूबर को होगी.
ये भी पढ़ें