scorecardresearch
 

Bhagalpur Election Result: भागलपुर में कांग्रेस के अजीत शर्मा जीते, सीट बचाने में सफल

Bhagalpur Election Result 2020 भागलपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के अजीत शर्मा को जीत मिली है. उन्होंने बीजेपी के रोहित पांडेय को मात दी है. अजीत शर्मा को 44 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली. 

Advertisement
X
Bhagalpur Election Result 2020
Bhagalpur Election Result 2020
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भागलपुर राज्य की अहम विधानसभा सीटों में से एक
  • बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला
  • भागलपुर में कांग्रेस के अजीत शर्मा जीते

बिहार की भागलपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के अजीत शर्मा को जीत मिली है. उन्होंने बीजेपी के रोहित पांडेय को मात दी है. अजीत शर्मा को 44 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक, अजीत शर्मा को 65502 वोट मिले. वहीं रोहित पांडेय के खाते में 20523 वोट पड़े. 

भागलपुर में 23 उम्मीदवार मैदान में थे. इससे पहले 2015 के चुनाव में भी कांग्रेस के अजीत शर्मा को जीत मिली थी. उन्होंने 10 हजार से ज्यादा वोटों से इस सीट पर जीत हासिल की थी. ऐसे में कांग्रेस ये सीट बचाने में सफल रही.

देखें- आजतक LIVE TV

सामाजिक ताना-बाना

भागलपुर गंगा के तट पर बसा एक अत्यंत प्राचीन शहर है. भागलपुर सिल्क के व्यापार के लिए विश्वविख्यात है. तसर सिल्क का उत्पादन अभी भी यहां के कई परिवारों के रोजी रोटी का श्रोत है. प्राचीन काल के तीन प्रमुख विश्‍वविद्यालयों यथा तक्षशिला, नालंदा और विक्रमशिला में से एक विश्‍वविद्यालय भागलपुर में ही था, जिसे विक्रमशिला के नाम से जानते हैं. भागलपुर विधानसभा सीट भागलपुर जिले के अंतर्गत आती है. 2011 की जनगणना के अनुसार, भागलपुर की जनसंख्या 4,00,146 है. यहां की 8.17 फीसदी जनसंख्या अनुसूचित जाति और 0.27 फीसदी अनुसूचित जनजाति की है. 2019 की वोटर लिस्ट के मुताबिक, भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में 3,29,360 मतदाता हैं. बीजेपी, कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू यहां की मुख्य पार्टियां हैं. कांग्रेस के अजीत शर्मा यहां के विधायक हैं.

Advertisement

राजनीतिक पृष्ठभूमि

भागलपुर विधानसभा सीट साल 1957 में अस्तित्व में आई. यहां पर हुए अब तक के 16 चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों को 6-6 बार जीत मिली है. वहीं, तीन चुनावों में भारतीय जनसंघ जीतने में कामयाब रही है. मतलब साफ हैं यहां पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होती आई है, लेकिन हाल के चुनाव के देखें तो कांग्रेस बीजेपी पर हावी रही है. पिछले दो बार से उसे ही यहां पर जीत मिली है. भागलपुर विधानसभा सीट पर दो नेताओं का दबदबा रहा है. ये दो नेता हैं बिजॉय कुमार मित्रा और अश्विनी चौबे. बीजेपी इन्हीं दो नेताओं के दम पर चुनाव जीत चुकी है. लेकिन पिछले दो चुनावों से कांग्रेस के अजीत शर्मा का जादू यहां पर चला है.

2015 का जनादेश

2015 के विधानसभा चुनाव में भागलपुर विधानसभा सीट पर 3,16,636 मतदाता थे. इसमें से 53.7 फीसदी पुरुष और 46.29 फीसदी महिला वोटर्स थीं. 1,52,513 लोगों ने वोट डाला था. यानी यहां पर 48 फीसदी मतदान हुआ था. कांग्रेस के अजीत शर्मा ने यहां पर जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी के अर्जित चौबे को मात दी थी. अजीत शर्मा को 70 हजार 514 वोट मिले थे तो अर्जित चौबे को 59 हजार 856 वोट हासिल हुए थे. अजीत शर्मा ने 10 हजार से ज्यादा वोटों से इस सीट पर जीत हासिल की थी. अजीत शर्मा के खाते में 46.24 फीसदी वोट पड़े थे तो अर्जित चौबे को 39.25 फीसदी वोट मिले थे.

Advertisement

कितनी हुई वोटिंग

भागलपुर में दूसरे चरण के तहत मतदान हुआ. यहां पर 3 नवंबर को वोटिंग हुई. भागलपुर में 48.25 फीसदी मतदान हुआ. 

 

Advertisement
Advertisement