scorecardresearch
 
Advertisement

Mamata Govt में मंत्री Jakir Hossain पर बम से हमला, सामने आया वीड‍ियो

Mamata Govt में मंत्री Jakir Hossain पर बम से हमला, सामने आया वीड‍ियो

ममता सरकार में डिप्टी लेबर मिनिस्टर ज़ाकिर हुसैन पर बुधवार को बम से हमला हुआ. ज़ाकिर मुर्शिदाबाद में पापुलर लीडर हैं. ये घटना तब हुई जब मंत्री जाकिर हुसैन जंगीपुर के निमतिता रेलवे स्टेशन पहुंच थे. ज़ाकिर हुसैन को कोलकाता के लिए ट्रेन पकड़नी थी. लेकिन वो जैसे ही स्टेशन परिसर में पहुंचे. धमाका हो गया. धमाके के बाद मौके पर चीखें, धुआं और भगदड़ थी. अंधेरे के बीच सब मंत्री को खोज रहे थे. मंत्री जाकिर हुसैन को कुछ होश नहीं था. दाहिना पैर, बायां हाथ जख्मी था. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी बहुत गंभीर हालत थी. उनके साथ के कम से कम 25 लोग घायल हुए. हमला रेलवे स्टेशन के परिसर में हुआ. इसलिए टीएमसी ने रेलवे को जिम्मेदार ठहराया. इस बात पर कोसा कि स्टेशन पर आरपीएफ नहीं थी. अब धमाके का वीडियो सामने आया है.

On Wednesday, West Bengal minister Jakir Hossain and 20 others were injured after bombs were hurled at them at a train station in Murshidabad. Authorities have ordered a CID probe into the attack. But this incident caught on Camera and surfaced now. Watch the video for information.

Advertisement
Advertisement