बंगाल में दूसरे चरण का मतदान होने से पहले ममता बनर्जी नंदीग्राम में डेरा डाले हुए हैं. बीते कई दिनों से वो यहीं पर हैं और अब मंगलवार को वो पदयात्रा कर रही हैं. ममता बनर्जी ने लगातार यहां रैलियां कर अधिकारी परिवार को निशाने पर लिया है. मंगलवार को भी ममता बनर्जी व्हील चेयर पर सवार होकर पदयात्रा की अगुवाई करती हुईं दिखीं. देखें
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee is leading a 'padyatra' in Bhagabeda of Nandigram. Mamata Banerjee is contesting from Nandigram constituency for West Bengal Election 2021.