पश्चिम बंगाल में टीएमसी बनाम बीजेपी की लड़ाई अब एक चेहरे के इर्दगिर्द आकर टिक गई है. ये चेहरा है- ममता दीदी के लाडले भतीजे अभिषेक बनर्जी का. जिसपर कोयला घोटाला में फंसने का संकट मंडरा रहा है, क्योंकि सीबीआई जांच की आंच अब सीधे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी तक पहुंच गई है. कोयला घोटाले में सीबीआई के नोटिस के बाद रुजिरा बनर्जी अब तक सामने तो नहीं आईं हैं, लेकिन आज एक लेटर जारी उन्होंने अपना जवाब दिया और कहा सीबीआई कल उनसे पूछताछ कर सकती है. उधर, आज रुजिरा की बहन मेनका से सीबीआई ने कोयला घोटाले को लेकर तीन घंटे तक सवाल जवाब किए. सीबीआई को आंशका है कि परिवार के लोगों की एक फर्म के जरिए घोटाले की ब्लैक मनी को व्हाइट किया गया है. अभिषेक बनर्जी की पत्नी से पूछताछ से पहले टीएमसी खुलकर मैदान में उतर आई है और सीबीआई की टाइमिंग पर सवाल उठा रही है. वहीं ममता बनर्जी साफ साफ कह रही है कि वो इससे डरने वाली नहीं. उधर, बीजेपी का कहना है कि जांच एंजेसी बिना तथ्यों के कोई कार्रवाई नहीं करती. आखिर क्या है अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा की नागरिकता का विवाद, समझिए.
TMC MP Abhishek Banerjee becomes the new centre of Bengal Politics. BJP targeting Mamata and her nephew Abhishek strategically in a coal scam probe. After Abhishek has emerged as the biggest political character in Bengal, senior leader are missing from the surface of Bengal politics. Watch report.