महाराष्ट्र में महा विकास अगाड़ी (MVA) की तरफ से पांच से आठ कामन गैरॅन्टी देने की योजना है. कल से मुंबई से विपक्ष का चुनाव अभियान शुरू हो रहा है जिसमें MVA की तरफ से एक कामन मिनिमम प्रोग्राम जारी किए जाने की संभावना है. देखें जानकारी के मुताबिक क्या-क्या संभावित 'गारंटी' हो सकती है.