प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में एक भाषण के दौरान आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और बिहार के पुराने 'जंगलराज' की याद दिलाई. पीएम मोदी ने कहा, 'इस आरजेडी के चट्टे बट्टों ने उस गोलू को, उस छोटे से बच्चे को, उसके टुकड़े कर दिए.' उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी-कांग्रेस के चुनाव प्रचार में 'छर्रा कट्टा दुनाली' जैसे गाने बज रहे हैं.