आरजेडी से बाहर किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने राजनीतिक वापसी की है और अपनी नई पार्टी 'जनशक्ति जनता दल' का ऐलान कर दिया है. सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में उन्होंने पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न भी सार्वजनिक किया है.
पार्टी का चुनाव चिह्न ब्लैक बोर्ड रखा गया है. पोस्टर में तेज प्रताप की तस्वीर के साथ लिखा गया है- सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और संपूर्ण बदलाव. इसके अलावा पोस्टर में आगे लिखा गया है कि जन-जन की शक्ति, जन-जन का राज, बिहार का विकास करेंगे तेज प्रताप.
तेज प्रताप ने पार्टी से जुड़ने के लिए संपर्क का मोबाइल नंबर भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि उनकी पार्टी बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है. उनका मकसद है बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का निर्माण करना और इसके लिए वे लंबी राजनीतिक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं.
तेज प्रताप यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं. उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत राष्ट्रीय जनता दल से की. वे महागठबंधन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे. हाल ही में एक विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट के कारण उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. इस पोस्ट में उन्होंने अपने रिश्ते का खुलासा किया था. बाद में उन्होंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने का दावा किया और पोस्ट डिलीट कर दिया था. तेज प्रताप की राजनीतिक यात्रा में कई उतार-चढ़ाव आए हैं. वे कई बार अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के साथ मतभेदों की चर्चाओं से सुर्खियों में रहे.
इससे पहले अगस्त में तेज प्रताप यादव ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने के लिए पांच छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करने की घोषणा की थी. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल से पिता और पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा निष्कासन के कुछ महीने बाद अलायंस का फैसला लिया था.
गठबंधन में शामिल पांच पार्टियां कौन हैं...
1. विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP)
2. भोजपुरिया जन मोर्चा (BJM)
3. प्रगतिशील जनता पार्टी (PJB)
4. वाजिब अधिकार पार्टी (WAP)
5. संयुक्त किसान विकास पार्टी
तेज प्रताप यादव ने इन पांच पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों के साथ आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि इस गठबंधन का उद्देश्य सामाजिक न्याय, अधिकार और बिहार के संपूर्ण विकास को आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा था, मैं अपनी राह खुद तय करूंगा. हमारा गठबंधन मिलकर सामाजिक न्याय, सामाजिक अधिकार और बिहार के संपूर्ण बदलाव के लिए आगे बढ़ेगा।"
उन्होंने यह भी घोषणा की कि वे महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने पहले 2020 तक महुआ सीट पर प्रतिनिधित्व किया. इसके बाद RJD ने हसनपुर से उम्मीदवार बनाया था.
तेज प्रताप ने कहा, अगर लोग हमें जनादेश देंगे तो हम राज्य के विकास के लिए काम करेंगे. हम राम मनोहर लोहिया, कर्पूरी ठाकुर और जयप्रकाश नारायण के सपनों को पूरा करने के लिए प्रयास करेंगे.