scorecardresearch
 

Karakat Election Result 2025: काराकाट सीट से हार गई पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह

Karakat Vidhansabha Chunav Result 2025: काराकाट सीट से पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह हार गईं. सीपीआई माले के डॉक्टर अरुण कुमार ने 2836 वोट से जीत हासिल की है. वहीं, जेडीयू के महाबली सिंह को 71 हजार 321 वोट मिले और ज्योति सिंह को 23 हजार 469 वोट मिले .

Advertisement
X
काराकाट विधानसभा सीट चुनाव परिणाम 2025. (Photo: ITG)
काराकाट विधानसभा सीट चुनाव परिणाम 2025. (Photo: ITG)

Karakat Election Result 2025: काराकाट सीट से पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह हार गईं हैं. सीपीआई माले के डॉक्टर अरुण कुमार को 2836 वोट से जीत मिली है. वहीं, जेडीयू के महाबली सिंह को 71 हजार 321 वोट मिले और ज्योति सिंह को 23 हजार 469 वोट मिले . यहां पर वोटिंग 11 नवंबर को हुई है. ज्योति सिंह ने इस चुनाव में काफी जोर शोर से प्रचार-प्रसार भी किया था.

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोट दो चरणों में डाले गए थे. पहले चरण के लिए मतदान 6 नवंबर को हुए थे. जबकि दूसरे चरण के लिए वोट 11 नवंबर को डाले गए थे. बिहार विधानसभा चुनाव की बात करें तो एनडीए को बड़ी जीत मिली है. वहीं महागठबंधन को करारी हाल मिली है.

VVIP सीट्स का क्या है हाल, जानने के लिए यहां क्लिक करें 

Karakat Assemby Election Result 2025 Live Update...

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

05:16 PM

काराकाट सीट से पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लगातार पिछ़ड़ती ही जा रही हैं. 26वें राउंड की गिनती में वह 44 हजार 419 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं. इस सीट पर CPIML के प्रत्याशी अरुण सिंह  598 वोटों से आगे चल रहे हैं.

01: 10 PM

काराकाट सीट से पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लगातार पिछ़ड़ती ही जा रही हैं. 11वें राउंड की गिनती में वह 27 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं. इस सीट पर CPIML के प्रत्याशी अरुण सिंह आगे चल रहे हैं.

Advertisement

12: 15 PM

काराकाट विधानसभा क्षेत्र से CPIML के प्रत्याशी अरुण सिंह 3059 वोट से आगे चल रहे हैं. जबकि JDU प्रत्याशी महाबली सिंह 3059 वोट से पीछे हैं.

काराकाट में अब तक प्रत्याशियों को मिले वोट

11: 15 AM

रोहतास काराकाट विधानसभा:- 213
महाबली सिंह (JDU): 10347 वोट"
अरुण कुमार (CPIML): 9462 वोट"
ज्योति सिंह (निर्दलीय): 2831 वोट"
महाबली सिंह जदयू के प्रत्याशी 885 वोट की बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं.

09: 35 AM

- काराकाट सीट से जदयू प्रत्याशी महाबली सिंह आगे हो गए हैं. वहीं, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह पीछे चल रही हैं.

09: 20 AM

बिहार में 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में हुए 243 सदस्यीय विधानसभा चुनावों में 67.13 प्रतिशत मतदान का ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज किया गया था. कुल 7.45 करोड़ मतदाता 2,616 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला आज करेंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025 से जुड़े सभी अपडेट्स यहां चेक करें

09: 18 AM

बिहार विधानसभा चुनावों में अब तक रुझानों में सत्तारूढ़ एनडीए ने शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है. 38 जिलों के 46 केंद्रों पर 243 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है.

उपचुनाव नतीजों से जुड़े सभी अपडेट्स चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

08: 33 AM

- काराकाट सीट से शुरुआती रुझानों में सीपीआई के अरुण आगे चल रहे हैं. उनकी सीधी लड़ाई बीजेपी और जेडीयू प्रत्याशी में हैं. 

08: 20 AM

- काराकाट सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. बाहर बड़ी संख्या में बीजेपी, जेडीयू और कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद हैं. वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है. 

 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement