
Jammu-Kashmir Election Results Live Updates: जम्मू-कश्मीर की चर्चित सीट बसोहली पर नतीजे आ गए हैं. यहां बीजेपी के दर्शन कुमार ने 16034 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के लाल सिंह को हरा दिया है.
कठुआ जिले की इस सीट पर जहां कांग्रेस की ओर से पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी लाल सिंह मैदान में थे तो वहीं बीजेपी ने दर्शन कुमार और पीडीपी ने योगिंदर सिंह को मैदान में उतारा था.
कठुआ जिले की बसोहली सीट पर 2024 के विधानसभा चुनाव में 69.37 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. बसोहली सीट इसलिए चर्चा में आ गई क्योंकि यहां से कांग्रेस ने चौधरी लाल सिंह को मैदान में उतारा. ये वही लाल सिंह हैं, जिन्होंने कठुआ गैंगरेप मामले की पुलिस जांच पर सवाल उठाए थे और इस अपराध को हिंदुओं के खिलाफ साजिश बताया था. इतना ही नहीं महबूबा मुफ्ती सरकार में राज्यमंत्री रहे लाल सिंह ने आरोपियों के समर्थन में साल 2018 में तिरंगा रैली भी आयोजित की थी.
हालांकि 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद लाल सिंह ने बीजेपी छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में शामिल होने से पहले डोगरा स्वाभिमान संगठन की स्थापना की. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उन्हें उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र में हराया. हालांकि लाल सिंह ऊधमपुर से दो बार सांसद चुने गए थे.
Updates
-बीजेपी के दर्शन कुमार ने 16034 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के लाल सिंह को हरा दिया है.
-बीजेपी के दर्शन कुमार 13831 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह आगे चल रहे हैं.

-दर्शन कुमार को पछाड़ते हुए कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह आगे निकल गए हैं.
- बीजेपी के दर्शन कुमार आगे चल रहे हैं.

-बसोहली में कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी लाल सिंह आगे चल रहे हैं.
-बसोहली में बीजेपी के दर्शन कुमार इस समय आगे चल रहे हैं. वोटों की गिनती फिलहाल जारी है.
2014 में इसी सीट से विधायक बने थे लाल सिंह
इससे पहले 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में बसोहली से बीजेपी की टिकट पर चौधरी लाल सिंह ने ही जीत हासिल की थी. उन्हें 29,808 वोट मिले थे, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी देविंदर सिंह को 12 हजार ही वोट मिले थे. इससे पहले 2008 में जगदीश राज सपोलिया ने जीत हासिल की थी.