झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची चुनाव आयोग की टीम ने अपना दौरा पूरा कर लिया है. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान निर्वाचन आयोग की टीम ने पांच अहम बैठक की हैं. इन बैठक के दौरान राजनीतिक दलों ने तमाम बिंदुओं को उठाया है, जिससे आयोग की टीम ने संज्ञान भी लिया है.
निर्वाचन आयोग की टीम ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक के बाद लेवल फील्ड और फ्री एंड फेयर इलेक्शन करवाने के लिए बैठक में शामिल डीईओ यानी डिस्ट्रिक्ट इलेक्टोरल ऑफिसर डीसी/एसपी/एसएसपी/ डीआईजी/आईजी को भी बूथ सुरक्षा को लेकर डिप्लॉयमेंट के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
साथ ही टीम ने पैसे, शराब या कोई नशीला पदार्थ से चुनाव पर असर न डालें इसको लेकर भी अधिकारियों का खास निर्देश दिए हैं. इसके अलावा निर्वाचन आयोग ने रांची , खूंटी , चतरा और लातेहार में अफीम की खेती पर भी अंकुश लगाने का निर्देश दिया है.
चुनाव आयोग ने लोकल इंफ्लुएंसर के जरिए मतदाता जागरूकता पर खासा जोर दिया है. यहां के खेल, संस्कृति की मदद से चुनाव में टर्न आउट को बढ़ाया जा सके. 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के मौके पर सीनियर सिटीजन का सम्मान और उनके तजुर्बे का इस्तेमाल कर उनकी सहभागिता से मजबूत लोकतंत्र निर्माण के लिए सुनिश्चित किया जाना है.
आयोग ने प्रदेश में फ्री एंड फेयर चुनाव करवाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है और हेट स्पीच, सब जस्टिस मामले में जो आयोग के सामने लाए जाएंगे. उन पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा. वहीं, बूथों पर अप्रत्याशित तरीके से मतदाताओं की संख्या बढ़ने का भी संज्ञान लिया जाएगा. पूरे प्रदेश में सुरक्षाबल का डिप्लॉयमेंट स्टेट और सेंट्रल फोर्स के अनुपात के हिसाब से किया जाएगा.
अब जानकारी आ रही है कि चुनाव आयोग की टीम महाराष्ट्र के दौरे पर जा सकती है, जहां वह आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे.