scorecardresearch
 

बिहार चुनाव पर मंथन: कल मोदी ने चुनावी एजेंडा सेट किया, आज अमित शाह निकालेंगे सीट शेयरिंग का फॉर्मूला

बिहार विधानसभा चुनाव की कमान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संभाल ली है. दिल्ली में बिहार बीजेपी नेताओं को साथ शाह बुधवार को बैठक करेंगे. माना जा रहा है कि सीट शेयरिंग से लेकर चुनावी एजेंडे पर मंथन करेंगे?

Advertisement
X
बिहार चुनाव की अमित शाह ने संभाली कमान (Photo-PTI)
बिहार चुनाव की अमित शाह ने संभाली कमान (Photo-PTI)

बिहार विधानसभा चुनाव का भले ही ऐलान न हुआ हो, लेकिन सियासत गर्मा गई है. राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' के समापन के दो दिन बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी स्वर्गीय मां हीराबेन के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी को महिलाओं की अस्मिता का मुद्दा बनाते हुए चुनावी एजेंडा सेट कर दिया है. अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार बीजेपी नेताओं के साथ बैठक कर सीट शेयरिंग का फॉर्मूला निकालने पर मंथन करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार चुनाव को लेकर बुधवार को दोपहर दिल्ली में अपने आवास पर काफी महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. बिहार बीजेपी के कई बड़े नेताओं को बैठक में बुलाया गया है, जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर नीतीश सरकार में शामिल दोनों डिप्टी सीएम और केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे.

दिल्ली में होने वाली बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय जैसे नेता शिरकत करेंगे. बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और संगठन मंत्री भीखू भाई दलसानिया भी बैठक में शामिल होंगे. ऐसे में साफ है कि बीजेपी अब बिहार चुनाव को लेकर अपनी सियासी ताकत झोंकने की तैयारी में है.

बिहार चुनाव की शाह बनाएंगे रणनीति

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

बिहार विधानसभा चुनाव की कमान अमित शाह ने खुद संभाल ली है. अमित शाह के नेतृत्व में बिहार बीजेपी नेताओं की होने वाली बैठक में 'मिशन 2025' को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. इसीलिए बिहार बीजेपी के सभी अहम नेताओं को बैठक में बुलाया गया है, जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के प्लान की रूपरेखा बनाई जाएगी. माना जा रहा है कि इस दौरान तय किया जाएगा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर क्या कार्यक्रम किए जाएं और बीजेपी के किन वरिष्ठ नेताओं को लगाया जाए.

Advertisement

विधायकों की परफॉर्मेंस पर मंथन

बीजेपी विधानसभा चुनाव से पहले अपने सभी विधायकों का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार करा चुकी है. पार्टी ने स्थानीय स्तर पर अपने विधायकों को लेकर लोगों का फीडबैक भी लिया है. अमित शाह के साथ होने वाली बैठक में इस पर मंथन किया जा सकता है. विधायकों के रिपोर्ट कार्ड और फीडबैक के आधार पर तय होगा कि किस विधायक को चुनाव में टिकट दिया जाए और किसका टिकट काटा जाए.

बीजेपी इस बार किसी भी तरह का कोई भी राजनीतिक रिस्क लेने के मूड में नहीं है. एनडीए में सीट शेयरिंग फाइनल होने के बाद बीजेपी अपने हिस्से की सीटों पर मजबूत उम्मीदवार को टिकट देगी. यही वजह है कि बीजेपी सीट शेयरिंग से पहले अपने कोटे वाली सीटों पर सारी एक्सरसाइज कर लेना चाहती है.

शाह निकालेंगे सीट शेयरिंग का फॉर्मूला

अमित शाह के साथ बिहार बीजेपी नेताओं की होने वाली बैठक में विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा होगी. एनडीए में जिन दलों को चुनाव लड़ना है, वे तय हैं, लेकिन सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पा रही है. 2020 में नीतीश कुमार के अगुवाई में बीजेपी, जेडीयू, जीतन राम मांझी की 'हम' और मुकेश सहनी की 'वीआईपी' शामिल थी. इस बार एनडीए से मुकेश सहनी बाहर हैं तो चिराग पासवान की 'लोजपा (आर)' और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी शामिल है.

Advertisement

बिहार में 243 विधानसभा सीटें हैं. 2020 में बीजेपी 110 सीट और जेडीयू 115 सीट पर चुनाव लड़ी थी. इसके अलावा एनडीए में रहते हुए मांझी की पार्टी ने 7 और मुकेश सहनी की पार्टी ने 11 सीटों पर चुनाव लड़ा था. एनडीए 125 सीटें जीतकर सत्ता में आई थी, जो बहुमत से सिर्फ तीन सीटें ज्यादा थी. वहीं, महागठबंधन को 110 सीटें मिली थीं. इस बार चिराग पासवान जिस तरह से 40 सीटों की डिमांड कर रहे हैं, उसे पूरा कर पाना बीजेपी-जेडीयू के लिए संभव नहीं है.

बीजेपी और जेडीयू 105-105 सीटों पर करीब चुनाव लड़ेंगी, जिसके बाद 33 सीटें ही बचती हैं. इन 33 सीटों में ही चिराग पासवान, जीतन राम मांझी व उपेंद्र कुशवाहा को सीटें देनी हैं. माना जा रहा है कि चिराग को 20 सीटें मिल सकती हैं तो सात से आठ सीटें मांझी और पांच सीटें उपेंद्र कुशवाहा को मिल सकती हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement