अगर कोई आपसे पूछे कि एक देश में कितने लोग होते हैं तो आप संख्या लाखों और करोड़ों में बताएंगे. वहीं आप जानकर हैरान हो जाएंगे दुनिया में एक ऐसा देश भी है जिसकी जनसंख्या 50 से भी कम है. जी हां ये सच है. इस देश का नाम सीलैंड (Sealand) है, इसकी जनसंख्या कम होने की वजह से इसे "माइक्रोनेशन" भी कहा जाता है. बता दें, ये देश इंग्लैंड के समुद्री किले पर बसाया गया है. सफोल्क समुद्री तट से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है. इसका पूरा क्षेत्रफल 4000 वर्ग मीटर है.