scorecardresearch
 

#worldnotobaccoday इन देशों में सबसे ज्यादा करते हैं लोग धूम्रपान

मौत के लिए जिम्मेदार सबसे खतरनाक कारणों में तंबाकू भी शुमार है. वैश्वि‍क स्तर पर यह हर साल 70 लाख लोगों की जान लेता है. यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे देशों के बारे में जहां सबसे ज्यादा तंबाकू की खपत होती है.

Advertisement
X
world no tobacco day cigratte smoke
world no tobacco day cigratte smoke

दुनिया में तंबाकू की खपत लगातार बढ़ रही है. तंबाकू की वजह से होने वाले नुकसान के बारे में अच्छी तरह जानते हुए भी लोग इसकी लत से खुद को दूर नहीं रख पाते. डब्ल्यूएचओ के ताजा रिपोर्ट की मानें तो तंबाकू इस्तेमाल करने वाले 50 फीसदी लोगों की इसकी वजह से मौत हो जाती है.

मौत के लिए जिम्मेदार सबसे खतरनाक कारणों में तंबाकू भी शुमार है. वैश्वि‍क स्तर पर यह हर साल 70 लाख लोगों की जान लेता है. इसमें 60 लाख लोगों की मौत प्रत्यक्ष रूप से तंबाकू के इस्तेमाल की वजह से होती है, जबकि 8,90,000 लोग इसमें ऐसे भी शामिल हैं, जो तंबाकू इस्तेमाल तो नहीं करते, पर सेकेंड-हैंड स्मोकिंग के शिकार बन जाते हैं.

डब्ल्यूएचओ के साल 2017 रिपोर्ट की मानें तो फिलहाल दुनिया में 100 करोड़ लोग धूम्रपान करते हैं. इसमें कम और मध्यम आय वाले देशों के लोग सबसे ज्यादा शामिल हैं.

Advertisement

World Health Organisation (WHO) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार इन 10 देशों में सिगरेट की खपत की सबसे ज्यादा है.

1. मोंटेनेग्रो
2. बेलोरूस
3. लेबनान
4. मैसेडोनिया
5. रूस
6. स्लोवेनिया
7. बेल्जियम
8. लक्समबर्ग
9. चीन
10. बोस्निया और हर्जेगोविना

Advertisement
Advertisement