scorecardresearch
 

कौन हैं IAS रानी नागर, FB पर बताया- लॉकडाउन के बाद क्यों देंगी इस्तीफा

लॉकडाउन के बाद इस्तीफा देने की सार्वजनिक घोषणा करके हरियाणा कैडर की इस IAS अफसर सुर्ख‍ियों में आ गई हैं. आइए जानें- 2014 बैच की आईएएस अधिकारी नौकरी से इस्तीफा देने की क्या वजह बता रही हैं.

Advertisement
X
रीना नागर (Photo: Facebook)
रीना नागर (Photo: Facebook)

उत्तर प्रदेश के गाज‍ियाबाद की रहने वाली रानी नागर 2014 बैच हरियाणा कैडर की आईएएस अफसर हैं. रानी ने गुरुवार सुबह करीब 5 बजे अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये लॉकडाउन के बाद इस्तीफा देने की बात कही है. यही नहीं उन्होंने अपनी फेसबुक वॉल पर अपनी बहन के साथ एक वीडियो पोस्ट किया. इस पोस्ट के बाद वो अचानक चर्चा में आ गई हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

वीडियो में उन्होंने बहन रीमा नागर और खुद की जान को खतरा भी बताया है. उन्होंने वीडियो में ये भी बताया कि दिसंबर 2019 से बहन के साथ चंडीगढ़ के सेक्टर-6 स्थित यूटी गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 311 में किराए पर रह रही हैं. रीना ने वीडियो में दोनों बहनों की जान को खतरा बताते हुए एक मुकदमा संख्या भी बताई. इसे लेकर लोगों से अपील की है कि अगर उनके साथ कोई घटना होती है तो उनके मुकदमा संख्या के आधार पर पता लगाया जाए.

Advertisement

`

बता दें कि रानी ने जून 2018 में पशुपालन विभाग में अतिरिक्त सचिव रहते एक अफसर पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे, जिसे लेकर वो सुर्खियों में आई थीं. जानकारी के मुताबिक रानी 14 नवंबर 2018 से अतिरिक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व 7 मार्च 2020 से निदेशक अर्काइव का जिम्मा संभाल रही हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

फेसबुक पर कही ये बात

मैं रानी नागर पुत्री रतन सिंह नागर निवासी गाजियाबाद, गांव बादलपुर तहसील दादरी जिला गौतमबुद्धनगर. आप सभी को सूचित करना चाहती हूं, मैंने यह निर्णय लिया है कि आईएएस के पद से इस्तीफा दूंगी. अभी चंडीगढ़ में कर्फ्यू लगा हुआ है, इस कारण मैं व मेरी बहन रीमा नागर चंडीगढ़ से बाहर नहीं निकल सकते. चंडीगढ़ से आगे मार्ग में गाजियाबाद तक रास्ते भी बंद हैं. लॉकडाउन व कर्फ्यू खुलने के बाद अपने कार्यालय में इस्तीफा देकर व सरकार से नियमानुसार अनुमति लेकर बहन रीमा नागर के साथ वापस अपने पैतृक शहर गाजियाबाद आऊंगी. हम आपके आशीर्वाद व साथ के आभारी रहेंगे.

वीडियो में दोनों बहनें आईं साथ

आईएएस रानी नागर व उनकी बहन रीमा नागर ने 17 अप्रैल 2020 को जारी वीडियो में कहा कि अगर उन्हें कुछ हो जाए या वे लापता हो जाएं तो उनके इस वीडियो को बतौर बयान सीजेएम चंडीगढ़ की अदालत में विचाराधीन केस संख्या 3573/2019 में दर्ज कराएं. आईएएस रानी नागर ने कहा है कि वरिष्ठ आईएएस व चंडीगढ़ पुलिस के कुछ अफसरों के खिलाफ उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया हुआ है. वे दिसंबर 2019 से यूटी गेस्ट हाउस चंडीगढ़ के कमरा नंबर 311 में किराए पर रह रही हैं.

Advertisement
Advertisement