scorecardresearch
 

WB 10th Topper Interview: टॉपर बनने के लिए की 8 से 10 घंटे पढा़ई, जानिए कौैन हैं बंगाल बोर्ड 10वीं के टॉपर अद्रित

Who Is West Bengal 10th Topper 2025: उत्तर दिनाजपुर के रायगंज कोरोनेशन हाई स्कूल के छात्र अद्रित सरकार ने बताया कि वे प्रतिदिन औसतन 8-10 घंटे पढ़ाई किया करते थे और अब उनका सपना है कि वे एक प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर डॉक्टर बनें.

Advertisement
X
West Bengal 10th Topper 2025
West Bengal 10th Topper 2025

Who Is West Bengal 10th Topper 2025: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) की 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्तर दिनाजपुर के रायगंज कोरोनेशन हाई स्कूल के छात्र अद्रित सरकार ने शानदार प्रदर्शन कर टॉप रैंक हासिल की है. अद्रित का कहना है कि उन्होंने कोई सख्त शेड्यूल नहीं अपनाया, लेकिन पूरे साल भर नियमित और गंभीरता से पढ़ाई की.

8 से 10 घंटे पढ़ाई करते थे अद्रित

उन्होंने बताया कि वे रोजाना औसतन 8 से 10 घंटे पढ़ाई करते थे, हालांकि यह समय तय नहीं था. अद्रित कहते हैं, "मुझे लगा था कि मैं टॉप 10 में आ सकता हूं, लेकिन टॉपर बन जाऊंगी यह उम्मीद नहीं थी." उनका मानना है कि साल की शुरुआत से ही नियमित पढ़ाई करना सबसे जरूरी होता है, न कि आखिरी महीनों में अचानक बहुत कुछ पढ़ना. अद्रित कहती हैं, "एक सख्त शेड्यूल का पालन करना जरूरी नहीं है, बल्कि पढ़ाई को अपनी आदत बना लेना ही ज्यादा फायदेमंद होता है."

डॉक्टर बनने का है सपना

जहां उनकी उम्र के अधिकतर छात्र स्कूल और शौक के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करते हैं, वहीं अद्रित ने पढ़ाई को ही अपनी प्राथमिकता बना लिया. हालांकि वे मानते हैं कि उन्हें मनोरंजन के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाता था. अद्रित का पसंदीदा विषय जीवविज्ञान (बायोलॉजी) है और उन्होंने कक्षा 11 की पढ़ाई भी शुरू कर दी है. उनका सपना है कि वे भविष्य में मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) में सफलता प्राप्त कर डॉक्टर बनें. हालांकि वे यह भी कहते हैं कि अगर भविष्य में किसी और विषय में रुचि बढ़ती है, तो वे उसी दिशा में आगे बढ़ेंगी.

Advertisement

साहित्य के शौकान

तकनीक और पढ़ाई के संतुलन को लेकर भी उनका नजरिया स्पष्ट है. अद्रित कहते हैं, "अगर मोबाइल का सही इस्तेमाल किया जाए, तो यह पढ़ाई में सहायक हो सकता है." अपनी सफलता का श्रेय वे अपने माता-पिता, बड़ी बहन और स्कूल को देते हैं. उन्होंने कहा, "मेरी मां, पिता और दीदी ने हर कदम पर मेरा साथ दिया, उनके समर्थन के बिना यह मुमकिन नहीं था." पढ़ाई के अलावा अद्रित को साहित्य पढ़ना बेहद पसंद है. वे सत्यजीत रे को अपना पसंदीदा लेखक मानते हैं और खाली समय में उनकी कहानियों को पढ़ना पसंद करते हैं.

66 छात्रों ने बनाई टॉपर्स लिस्ट में जगह

इस वर्ष पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा 2025 में कुल 9,13,883 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें 5,00,924 लड़कियां और 4,12,959 लड़के शामिल थे. इस बार 66 छात्रों ने टॉप 10 रैंक में जगह बनाई है. उल्लेखनीय है कि बोर्ड ने इस बार परीक्षा पूरी होने के सिर्फ 70 दिनों के भीतर ही परिणाम घोषित कर दिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement