भारत में एनिमेशन इंडस्ट्री धीरे-धीरे अपने पैर मार्केट में फैला रहा है. ज्यादातर युवा इस क्षेत्र में अपनी रुचि दिखा रहे हैं. आइए जानते हैं इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए कैसे करें शुरुआत?
योग्यता
एनिमेशन में करियर बनाने के लिए 12वीं पास होना जरूरी है. जिसके बाद आप किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में एडमिशन ले सकते हैं जहां एनिमेशन कोर्सेज करवाए जाते हैं. वहीं इस क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं.
IBPS PO EXAM 2018: प्री पेपर से पहले ऐसे शुरू करें तैयारी
कैसे बने परफेक्ट एनिमेशन
एनिमेशन का क्षेत्र उन लोगों के लिए सबसे बेस्ट हैं जो क्रिएटिव हैं. एनिमेशन में कई तरह की तकनीकी जानकारियों की जरूरत होती है, जैसे-स्क्रिप्टिंग, स्कल्पटिंग, लाइफ ड्राइंग, मॉडल एनिमेशन आदि.
क्या है जरूरी
एक परफेक्ट एनिमेटर बनने के लिए हार्ड वर्क, विज़ुअलाइजिंग एबिलिटी, इमेजिनेशन, क्रिएटीविटी, लॉजिकल अंडरस्टेंडिंग के साथ डेडलाइन के भीतर काम करने की आदत होनी चाहिए.
क्यों सही नहीं है पॉपुलर कोर्स का चयन? ये हैं अहम कारण
ये हैं एनिमेशन के लिए प्रमुख संस्थान
एरीना मल्टीमीडिया, दिल्ली
एरीना मल्टीमीडिया, मुंबई
एरीना मल्टीमीडिया, बंगलुरु
एरीना मल्टीमीडिया, नोएडा
ग्लोबल स्कूल ऑफ एनिमेशन, नई दिल्ली
ग्लोबल स्कूल ऑफ एनिमेशन, चेन्नई
माया एकेडमी ऑफ एडवांस सिनेमैटिक, मुंबई
टेक्नो प्वाइंट मल्टीमीडिया, मुंबई
टेक्नो प्वाइंट मल्टीमीडिया, बंगलुरु