scorecardresearch
 

आजतक हिंदी वाद विवादः वसंत वैली स्कूल जीता, कार्तिक-अद्वैता रहे सर्वश्रेष्ठ वक्ता-प्रश्नकर्ता

तीन दिवसीय 10वीं वसंत वैली स्कूल- आजतक हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हुई. इस प्रतियोगिता में वसंत वैली स्कूल इस साल का विजेता रहा. वहीं दून स्कूल के कार्तिक सिंह राठौर ‘सर्वश्रेष्ठ वक्ता’ रहे और वसंत वैली स्कूल की अद्वैता सहगल ने ‘सर्वश्रेष्ठ प्रश्नकर्ता’ का पुरस्कार जीता.

Advertisement
X
पहली बार ऑनलाइन हुई 10वीं वसंत वैली स्कूल- आजतक हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता
पहली बार ऑनलाइन हुई 10वीं वसंत वैली स्कूल- आजतक हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता

10वीं वसंत वैली स्कूल- आजतक हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता 11, 13 और 14 अगस्त 2020 वसंत वैली स्कूल, सेक्टर सी, वसंत कुंज, नई दिल्ली में आयोजित की गई. हिन्दी वाद-विवाद के क्षेत्र में इस प्रतियोगिता का अब एक विशिष्ट स्थान है, जिसमें देश और विदेश के विद्यालय उत्साह से भाग लेते हैं.

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों के कारण इस साल ये प्रतियोगिता ऑनलाइन प्रारूप में आयोजित की गई. बता दें कि 'आजतक' हिंदी वाद -विवाद प्रतियोगिता भाषा के प्रति छात्रों में रुचि जागृत करने के साथ अपने विचार रखने के लिए उन्हें एक मंच प्रदान करती है.

यह प्रतियोगिता साल 2011 में वसंत वैली स्कूल में शुरू की गई थी. अब अपने दसवें वर्ष तक पहुंचते-पहुंचते ये प्रतियोगिता सभी के लिए बहुप्रतीक्षित आयोजन बन गया है. इस साल देश-विदेश के 48 प्रतिष्ठित स्कूलों ने इसमें भाग लिया. इस वर्ष प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कुछ विद्यालयों में अबूधाबी इंडियन स्कूल, अबूधाबी, बिरला पब्लिक स्कूल, दोहा (कतर), डेली कॉलेज (इंदौर), संस्कार वैली स्कूल (भोपाल), सिंधिया स्कूल ग्वालियर, दून स्कूल, वेल्हम गर्ल्स स्कूल देहरादून ,द श्री राम स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, मदर्स स्कूल आदि के नाम शामिल रहे.

Advertisement

debate1_081420095858.jpg

प्रतिभागियों के लिए यह सीखने का एक बेहतरीन अनुभव रहा. प्रतियोगिता में देश भर के विश्वविद्यालयों से अनेक वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का अनुभव रखने वाले वक्ताओं के समूह ने निर्णायक की भूमिका निभाई. इस वाद-विवाद की अनूठी विशेषता यहां आयोजित मॉडल डिबेट थी, जिसमें प्रत्येक प्रतिभागी को सुझाव दिए गए और सभी ने इसको सराहा.

debate_081420095647.jpg

वाद-विवाद का प्रारंभिक दौर ऑक्सफोर्ड प्रारूप में 11 अगस्त को आयोजित किया गया, जिसमें 48 विद्यालयों को 8 समूहों में बांटा गया था. हर विद्यालय ने इस चरण में तीन वाद-विवाद किए और सर्वाधिक अंक पाने वाली 24 टीमों को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश मिला. प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल राउंड बेहद रोमांचक था. इसमें केवल 10 मिनट की तैयारी के बाद एक वक्तव्य देकर पूछे गए प्रश्न का उत्तर देना था.

सभी प्रतिभागी यहां वक्ता भी थे और प्रश्नकर्ता भी. यहां से 12 चुनिंदा टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बना पाईं. इस प्रतियोगिता में किसी भी विषय के पक्ष में एक मिनट बोलकर उसी विषय के विपक्ष में भी एक मिनट बोलना था. इस प्रकार के प्रारूप में वक्ताओं को कई कसौटियों पर खरा उतरना था.

anjana_081420095454.jpg

अंत में संसदीय प्रारूप में अंतिम दौर की प्रतियोगिता में वसंत वैली स्कूल और द दून स्कूल, देहरादून ने अपना स्थान बनाया. प्रतियोगता का विषय था 'सदन का मत है कि शैक्षणिक पाठ्यक्रम में राजनैतिक हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए'. इस पर दोनों ही टीमों के वक्ताओं ने बेहद दमदार तरीके से अपनी बात रखी. आजतक की एग्जीक्यूटिव एडिटर अंजना ओम कश्यप ने विषय पर अपने रोचक विचारों से सभी को अवगत कराया.

Advertisement

rekha-purie_081420095525.jpg

अंत में रेखा पुरी ने परिणाम घोषित कर विजेताओं को बधाई दी. बता दें कि प्रतियोगिता में वसंत वैली स्कूल को इस वर्ष का विजेता घोषित किया गया. प्रतियोगिता में दून स्कूल के कार्तिक सिंह राठौर ‘सर्वश्रेष्ठ वक्ता’ रहे और वसंत वैली स्कूल की अद्वैता सहगल ने ‘सर्वश्रेष्ठ प्रश्नकर्ता’ का पुरस्कार जीता.

Advertisement
Advertisement