उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी ने अल्पसंख्यक स्टूडेंट्स के लिए फ्री आईएएस/पीसीएस कोचिंग शुरू की है. यहां पढ़ाई करने के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 02 अगस्त है.
कोचिंग में पढ़ाई का माध्यम उर्दू/हिन्दी और अंग्रेजी होगा. पढ़ाई करने के लिए स्टूडेंट्स का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. यह परीक्षा लखनऊ में 16 अगस्त को आयोजित होगी. वहीं, परीक्षा परिणाम अकादमी की वेबसाइट पर 25 अगस्त को जारी किया जाएगा. कोचिंग क्लास शुरू होने की तारीख 1 सितंबर है.
इस कोचिंग में पढ़ने के लिए उन स्टूडेंट्स को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्हें उर्दू आती हो. चयनित स्टूडेंट्स को कोचिंग, आवास, भोजन व लाईब्रेरी की मुफ्त सुविधा दी जाएगी. यहां आवेदन करने की फीस 200 रुपया रखा गया है. वहीं, IAS/PCS प्रारंभिक परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स को मुख्य परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगा.