scorecardresearch
 

UPTET Answer Key: आज जारी होगी आंसर की, जानें चेक करने का तरीका

UPTET की संशोधित आंसर की शुक्रवार 31 जनवरी को आ रही है. सभी आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद ये जारी हो रही हैं. परीक्षा का रिजल्ट 7 फरवरी को जारी किया जाएगा.

Advertisement
X
UPTET Answer Key: प्रतीकात्मक फोटो
UPTET Answer Key: प्रतीकात्मक फोटो

UPTET Result 2020: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) की संशोधित आंसर की शुक्रवार 31 जनवरी को जारी की जाएगी. सभी आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद ये जारी हो रही हैं. परीक्षा का रिजल्ट 7 फरवरी को जारी किया जाएगा.

आंसर की जारी होने के बाद अभ्यार्थी परीक्षा नियामक प्रधिकारी उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट https://updeled.gov.in/ पर जाकर उम्मीदवार टीईटी 2019 आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. UPTET परीक्षा में इस साल 16 लाख उम्मीदवार रजिस्टर हुए थे. पहले ये परीक्षा आठ दिसंबर 2019 को आयोजित की जानी थी, लेकिन उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधान बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन के चलते इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई थी.

इस लिंक पर कर पाएंगे चेक

फिर UPTET परीक्षा 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश के विभ‍िन्न परीक्षा केंद्रों में कराई गई थी. UPTET में रजिस्टर्ड कुल 1656338 अभ्यर्थियों में से 1515065 यानी 91.47 प्रतिशत उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी थी. इसके बाद इस पर आपत्तियां मांगी गई थीं. बता दें कि 2019 के 64 प्रश्नों पर 1034 आपत्तियां मिली थी.

Advertisement

एग्जाम रेगुलेटरी अथॉरिटी उत्तर प्रदेश 14 जनवरी को UPTET के पेपर वन और टू की आंसर की जारी की थी. इस परीक्षा की संशोध‍ित आंसर-की 31 जनवरी को जारी की गई. सभी आंसर की updeled.gov.in पर अपलोड की जाती हैं.

आपत्ति के लिए लगा शुल्क

इस बार परीक्षा के लिए 500 रुपये शुल्क के साथ आपत्ति स्वीकार की गई थीं. अथॉरिटी ने कहा था कि अगर आपत्ति सही निकली तो पैसा खाते में परीक्षा परिणाम आने के बाद वापस होगा, गलत मिलने पर परीक्षा संस्था धन जब्त कर लेगी.

इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें आंसर की

ओएमआर शीट और UPTET आंसर की यूपीटीईटी की ऑफिश‍ियल वेबसाइट पर अपलोड हैं . उम्मीदवार यहां दिए गए लिंक के जरिये इसे डाउनलोड कर सकेंगे. इसमें ऑब्जेक्शन की डेट 17 जनवरी रखी गई है.

ऐसे देखें आंसर की

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिश‍ियल वेबसाइट https://updeled.gov.in/के लिंक पर जाएं

स्टेप 2: यहां से होमपेज खुलेगा, इससे  uptet के होमपेज पर जाएं

स्टेप 3  यहां दिए गए TET 2019 Revised Answer Key लिंक पर क्ल‍िक करें.

स्टेप 4: यहां आप मांगी गई जानकारी दें तो आंसर की खुल जाएगी.

Advertisement
Advertisement