scorecardresearch
 

UPSC का रिजल्‍ट आज शाम होगा जारी

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से आयोजित किए गए 2014 के सिविल सर्विस एग्‍जाम का रिजल्‍ट आज शाम जारी होगा. 

Advertisement
X
UPSC
UPSC

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से आयोजित किए गए 2014 के सिविल सर्विस एग्‍जाम का रिजल्‍ट शनिवार शाम जारी होगा.

ऐसा पहली बार हो रहा है कि आयोग पर्सनॉलिटी टेस्‍ट या इंटरव्‍यू होने के महज चार दिन के अंदर रिजल्‍ट जारी करेगा. UPSC सिविल सर्विस एग्‍जाम तीन चरणों - प्रारंभिक, मुख्य एवं साक्षात्कार में आयोजित होता है. इस प्रतिष्ठित परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा ((IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) सहित कई अन्य केंद्रीय सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है.

देश भर के 59 केंद्रों में 2,137 स्थानों पर पिछले साल 24 अगस्त को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी. करीब 9.45 लाख उम्‍मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया था. करीब 4.51 लाख उम्‍मीदवार एग्‍जाम में शामिल हुए. अधिकारी ने बताया कि इनमें से 16,933 उम्‍मीदवारों को मेन एग्‍जाम के लिए सफल घोषित किया गया था.

Advertisement
Advertisement