सिविल सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख जारी कर दी गई है. परीक्षा देने के इच्छुक उम्मीदवार 23 मई यानी शनिवार से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 जून है.
कार्मिक मंत्रालय के अनुसार परीक्षा 23 अगस्त को आयोजित की जाएगी. यूपीएससी ने इस साल 1129 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. आईएएस, आईपीएस सहित कुल 20 सेवाओं के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.
इस साल पिछले साल की तुलना में 162 पद कम हैं. पिछले साल कुल 1291 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. 21 से 32 साल के उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.सिविल सेवा परीक्षा (प्री) और वन सेवा परीक्षा (प्री) एक साथ होगी. वन सेवा में जाने के इच्छुक उम्मीदवारों को सिविल सेवा प्री के ही आवेदन में वन सेवा का विकल्प चुनना होगा.
आपको बता दें कि सीसैट पेपर को इस बार क्वालीफाइंग बनाया गया है. इसमें उम्मीदवारों को सिर्फ 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे. सीसैट पेपर से अंग्रेजी का सेक्शन भी हटा दिया गया है.