UPSC 2019: कुछ ही देर में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) प्रीलिम्स परीक्षा शुरू होने वाली है. यह दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से और दूसरी शिफ्ट 2:30 बजे से शुरू होगी. परीक्षा के दौरान कुछ टिप्स फॉलो करना जरूरी है. आइए जानें क्या हैं वो जरूरी टिप्स-
- पहली शिफ्ट 9:30 बजे शुरू होगी. लेकिन अभ्यर्थियों को 10 मिनट पहले यानी 9:20 बजे परीक्षा केंद्र पहुंचना है.
- परीक्षा पेपर मिलने के बाद तुरंत सवाल निपटाना शुरू ना करें.
- ब्लैक बॉल पॉइंट पेन के अलावा किसी अन्य पेन से दिए गए जवाब चेक नहीं किए जाएंगे.
- सभी सवालों को अच्छे से पढ़ें और पहले उन सवालों का जवाब लिखें जिनके आंसर्स आप अच्छी तरह जानते हैं.
- जिन सवालों में आपको डाउट है उसके लिए guessing और elimination स्ट्रेटिजी इस्तेमाल करें.
- कम से कम 80 सवाल हल करें.
- जिन सवालों के जवाब आपको नहीं आते, उन्हें छोड़ दें.
- गलत जवाब पर निगेटिव मार्किंग है, इससे बचें.
- परीक्षा के दौरान अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दें.
- अभ्यर्थी अपने पास पेन ड्राइव, स्मार्ट वाच या किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अपने पास ना रखें.
परीक्षा में अपना ई-एडमिट कार्ड लेना ना भूलें. साथ ही अपना पहचान पत्र (फोटो सहित) जिसका नंबर आपके ई-एडमिट कार्ड में हो साथ लेकर जाएं.
हर साल आठ लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होते हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS), इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS), इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) सहित अन्य सेंट्रल सर्विसेज में नियुक्ति दी जाती है.