scorecardresearch
 

मिलिए UPSC के हिंदी मीडियम टॉपर से, ऐसे मिली सफलता

क्या आप जानते हैं UPSC के हिंदी मीडियम के टॉपर के बारे में

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

अगर आप सफल होना चाहते हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको नहीं रोक सकती. हम बात कर रहे हैं  अनिरुद्ध कुमार के बारे में. जो अपनी मेहनत और लगन से इस साल सिविल सेवा परीक्षा में हिंदी माध्यम से टॉपर बन गए. आपको बता दें, वह चौथे अटैम्ट में हिंदी के टॉपर बने. उन्होंने 146वां रैंक हासिल किया है.

अनिरुद्ध बिहार में जहानाबाद के रहने वाले हैं. उन्होंने कानपुर के हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की है.

UPSC: नौकरी छोड़ी, बेटे को दूर रखा और सोनीपत की अनु ने हासिल की दूसरी रैंक

इससे पहले भी इंटरव्यू के स्टेज तक पहुंच चुके थे पर अंतिम लिस्ट में उनका नाम नहीं आया. फिर असफलताओं से निराश होकर अनिरुद्ध ने खुद को राज्य सेवा आयोग की तरफ मोड़ लिया जहां उन्हें सफलता भी मिली. फिलहाल वो उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट सेल्स टैक्स कमिश्नर हैं.

Advertisement

अनुरुद्ध की पत्नी हैं IPS

ये कहना सही होगा अनुरुद्ध की सफलता की पीछे उनकी पत्नी का भी हाथ है. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी IPS है. और लगातार उन्हें सपोर्ट करती रहती है. वहीं एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए अनिरुद्ध ने कहा कि ''हिंदी मीडियम की वजह से थोड़ी परेशानी जरूर आई. क्योंकि हिंदी में कंटेंट सही से नहीं मिलता था. पर उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे इंस्टिट्यूट्स भी हैं जो हिंदी के नोट्स भी देते हैं.

शतरंज चैंपियन ने JEE मेन में बिखेरा जलवा, हासिल की 7वीं रैंक

ऐसे हासिल की सफलता

अनिरुद्ध ने बताया अगर कामयाबी चाहते हैं तो आप एक प्लानिंग के साथ चलना होगा. बिना प्लानिंग के आप कुछ भी हासिल नहीं कर सकते हैं.

आपको बता दें, पिछली तीन बार से वह प्रीलिम्स और मेन्स क्लियर तो हो गए थे लेकिन इंटरव्यू में असफल हो जाते थे. लेकिन किसी ने सही कहा है भगवान के घर देर हैं अंधेर नहीं.

Advertisement
Advertisement