UPSC Civil Services Prelims exam 2020: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की सिविल सर्विस प्रीलिम्स की परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी गई है. परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर को किया जाएगा. मुख्य परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2021 को किया जाएगा.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर पूरी जानकारी ले सकते हैं. UPSC NDA / NA I परीक्षा 2020 जो अब स्थगित कर दी गई थी, अब 6 सितंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
आपको बता दें, इससे पहले खबर आई थी परीक्षा की तारीख 3 मई को जारी की जाएगी, फिर खबर आई कि परीक्षा की तारीख 20 मई को जारी की जाएगी, लेकिन आयोग ने स्पष्ट रूप से बता दिया था परीक्षा की तारीख का ऐलान 5 जून को किया जाएगा.
नोट- परीक्षा की डेटशीट देखने के लिए यहां डायरेक्ट क्लिक करें.