मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान महाराष्ट्र सरकार ने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की तैयारी कर रहे छात्रों को स्कॉलरशिप देने का फैसला किया है. इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य इन परीक्षाओं में राज्य के सफल छात्रों की संख्या को बढ़ाना है.
एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की तैयारी के लिए सरकार स्कॉलरशिप के अलावा हर माह 10 हजार रुपये का स्टाइपेंड भी देगी.
सरकार इस पहल पर 23.46 करोड़ रुपये की राशि खर्च करेगी. इसमें दिल्ली में तैयारी कर रहे महाराष्ट्र के स्टूडेंट्स का कोचिंग का खर्च भी शामिल होगा.