scorecardresearch
 

UPCPMT: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर में काउंसलिंग आज से

उत्तर प्रदेश कंबाइंड प्री-मेडिकल टेस्ट (यूपीसीपीएमटी) की काउंसलिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आज से कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट्स की काउंसलिंग शुरू होगी.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

उत्तर प्रदेश कंबाइंड प्री-मेडिकल टेस्ट (यूपीसीपीएमटी) की काउंसलिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 22 जून से कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (जीएसवीएम) में स्टेट रैंक के पहले 1300 स्टूडेंट्स की काउंसलिंग शुरू होगी.

काउंसलिंग सेशन में किसी भी तरह की अनियमितता को रोकने के लिए प्रशासन ने सभी इंतजाम कर लिए हैं. कॉलेज के एक अधिकारी के अनुसार एक्सपर्ट की टीम बायोमैट्रिक सिस्टम की निगरानी करेगी.

काउंसलिंग सेशन 6 दिन यानी 22 जून से लेकर 27 जून तक चलेगा.  राज्य में काउंसलिंग के लिए चार केंद्र बनाए गए हैं. इनमें पीजीआई, लखनऊ, जीएसवीएम कानपुर, मेरठ मेडिकल कॉलेज और इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज शामिल हैं.

आपको बता दें कि राज्य के अलग-अलग 12 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस की 1,423 सीटें शामिल हैं. आपको बता दें कि यूपीसीपीएमटी एग्जाम में करीब 1.25 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे.

Advertisement
Advertisement