scorecardresearch
 

UP: स्कूली बच्चों को सरकार देगी मुफ्त किताबें और बैग

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में बुधवार को यहां सम्पन्न हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क स्कूल बैग उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है.

Advertisement
X
students in school
students in school

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में बुधवार को यहां सम्पन्न हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क स्कूल बैग उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है.

यह स्कूल बैग कक्षा 1 से कक्षा 8 तक परिषदीय एवं सहायता प्राप्त जूनियर हाई-स्कूल, सहायता प्राप्त मदरसे, राजकीय इंटर कॉलेज (कक्षा 6 से 8), सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों (कक्षा 1 से 8) के छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जाएगा.

एक करोड़ 85 लाख स्‍टूडेंट को मिलेगा तोहफा
निदेशक बेसिक शिक्षा की ओर से उपलब्ध कराई गई छात्र संख्या (परिषदीय एवं सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल, सहायता प्राप्त मदरसे, राजकीय इंटर कॉलेज (कक्षा-6 से 8), सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों (कक्षा 1 से 5 एवं कक्षा 6 से 8) के विवरण के अनुसार प्रदेश में कक्षा-1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए अनुमानित मूल्य 140 रुपये प्रति स्कूल बैग के आधार पर स्कूल बैग दिए जाने पर लगभग 1 करोड़ 85 लाख छात्र-छात्राओं हेतु 259 करोड़ रुपये व्यय होंगे.

Advertisement

सरकार का मानना है कि छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क स्कूल बैग उपलब्ध कराए जाने पर वे अपनी पाठ्य पुस्तकों को भली प्रकार रख सकेंगे. इससे उन्हें सुविधा रहेगी और पाठ्य पुस्तकों का रख-रखाव भी ठीक प्रकार से हो सकेगा. यही कारण है कि राज्य सरकार ने बच्चों को नि:शुल्क बस्ते उपलब्ध कराने का फैसला लिया है.

Advertisement
Advertisement