scorecardresearch
 

यूपी में जल्द खुलेगी पहली पुलिस यूनिवर्सिटी, शुरू होंगे ये कोर्स

उत्तर प्रदेश में पहली पुलिस यूनिवर्सिटी बनने जा रही है. जिसमें ग्रेजुएशन के बाद पीजी कोर्स भी करवाएं जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
X
पुलिस
पुलिस

उत्तर प्रदेश में पहली पुलिस यूनिवर्सिटी बनने जा रही है, यूनिवर्सिटी बनने का काम शुरू हो चुका है. गुजरात के अहमदाबाद स्थित 'रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी' (पुलिस यूनिवर्सिटी) के महानिदेशक विकास सहाय की यूपी के पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह के साथ इस मुद्दे को लेकर मीटिंग हुई. जहां मीटिंग के दौरान वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास सहाय ने यूनिवर्सिटी को लेकर कई जानकारियां दीं.

CBSE टॉपर रह चुकी हैं मानुषी, खिताब के खातिर देनी पड़ी ये कुर्बानी

बता दें कि पुलिस यूनिवर्सिटी के लिए पहले से तैयारियां चल रही थी, लेकिन काफी धीमी गति से काम हो रहा था. अब डीजीपी (Director General of police) ने दिलचस्पी दिखाई है और पुलिस से संबंधित देश की इकलौती यूनिवर्सिटी (रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय) के साथ मिलकर प्लान तैयार किया जा रहा है.

गुरुद्वारा कमेटी ने किया दयाल सिंह कॉलेज के नाम बदलने का विरोध

Advertisement

पुलिस यूनिवर्सिटी में कोर्सेज

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस यूनिवर्सिटी में 12वीं के बाद सिक्योरिटी मैनेजमेंट में बैचलर ऑफ आर्ट, पुलिस साइंस डिप्लोमा, साइबर सिक्योरिटी के स्पेशलाइजेशन के साथ कंप्यूटर साइंस और टेक्नोलॉजी विषय से बी-टेक जैसे तकनीकी कोर्स करवाएं जाएंगे.

SSC ने शुरू की CHSL परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन

ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स

साथ ही ग्रेजुएशन के बाद पीजी डिप्लोमा इन पुलिस साइंस, पीजी डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी, पीजी डिप्लोमा इन साइबर फोरेंसिक, क्रिमनॉलजी, पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन से एमए, क्राइम सिक्योरिटी लॉ विषय से मास्टर इन लॉ, साइबर सिक्योरिटी विषय से एम-टेक के डिग्री कोर्स शुरू कराए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement