scorecardresearch
 

सरकार शिक्षामित्रों के भविष्य पर कर रही विचार : अखिलेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि शिक्षामित्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है. हमारी सरकार उनके भविष्य पर विचार कर रही है.

Advertisement
X
Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि शिक्षामित्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है. हमारी सरकार उनके भविष्य पर विचार कर रही है. यह बात मुख्यमंत्री ने अलीगंज स्थित ललित कला अकादमी में एक प्रदर्शनी के उद्घाटन के दौरान कही.

उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों को नौकरी देने के लिए ही सरकार ने उनका समायोजन किया था. उच्च न्यायालय ने इस पर रोक लगा दी. हमारी सरकार अदालत के फैसले का सम्मान करती है. शिक्षामित्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है.

हमारी सरकार उनके भविष्य पर विचार कर रही है. अगर दूसरे राज्य में बिना टीईटी पास शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाया गया है, तो उसे उप्र में भी लागू किया जाएगा. गौरतलब हो कि उच्च न्यायालय का फैसला आने का बाद उप्र में शिक्षामित्र आंदोलन कर रहे हैं.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement